Home ख़ास खबरें 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, यहां जानें शपथ ग्रहण शेड्यूल से...

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, यहां जानें शपथ ग्रहण शेड्यूल से लेकर विपक्ष की रणनीति से जुड़े सभी पहलू

Lok Sabha Session: 18वीं लोक ृसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है। इस दौरान नए संसद सदस्यों का शपथ ग्रहण व स्पीकर का चयन होना है।

0
Lok Sabha Session
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Lok Sabha Session: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज यानी 24 जून से हो गई है जो कि 3 जुलाई तक जारी रहेगी। लोकसभा का सत्र शुरू होने के पहले दिन ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर के पद के लिए बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को शपथ दिलाई है। इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों से चुनकर आए सभी संसद सदस्यों का भी शपथ ग्रहण होना है।

विपक्ष भी 18वीं लोकसभा के पहले सत्र को लेकर तैयार है और प्रोटेम अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सदन में हंगामा देखने को मिल सकता है। इसको अलावा NEET-UG पेपर लीक व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के स्थगित होने के मामले में विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है।

संसद सदस्यों का शपथ ग्रहण

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के शुरू होने के साथ ही 24 जून व 25 जून को नए संसद सदस्यों का शपथ ग्रहण होना है। इस दौरान सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बतौर सांसद शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब उन्हें शपथ दिलाएंगे। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गड़करी व अन्य सभी शीर्ष नेता शपथ ग्रहण करेंगे।

18वीं लोकसभा के पहले सत्र का शेड्यूल

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के साथ 24 व 25 जून को संसद सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और 27 जून, गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदन के सदस्यों के लिए संयुक्त अभिभाषण देंगी। वहीं अगले दिन 28 जून एवं एक जुलाई को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण बहस होगी। 3 जुलाई तक चलने वाले लोकसभा सत्र में NEET-UG परीक्षा समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

तमाम कयासबाजी के बीच आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भर्तृहरि महताब को शपथ दिलाई है।

भर्तृहरि महताब भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं जो कि ओडिशा से आते हैं। उन्होंने लगातार 7 बार अपने लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है। ऐसे में वरिष्ठता के क्रम को देखते हुए उन्हें प्रोटेम स्पीकर पद के लिए नियुक्त किया गया है।

पीएम मोदी का संबोधन

18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी संसद भवन पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि “आज 18वीं लोकसभा शुरू हो रही है और दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और शानदार तरीके से हुआ है। यह चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार जनता देश की जनता ने लगातार तीसरी बार एक सरकार को सेवा करने का मौका दिया है।”

पीएम मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले ये भी कहा है कि “देश की जनता को विपक्ष से अच्छे कदमों की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए देश के आम नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। देश को एक अच्छे विपक्ष और जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस 18वीं लोकसभा में जो सांसद जीतकर आए हैं, वे आम आदमी की इन अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।”

विपक्ष की रणनीति

18वीं लोकसभा सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्ष खास रणनीति व ऊर्जा से भरा नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि सत्र के पहले दिन ही NEET-UG पेपर लीक, कंचनजंगा रेल हादसा व प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने पर प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया ब्लाक’ के तमाम नेता इसी क्रम में संसद भवन पहुंच चुके हैं। विपक्ष ने हाथों में संविधान की प्रति लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया है।

Exit mobile version