Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंकॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र की मुहर के बाद Supreme Court में...

कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र की मुहर के बाद Supreme Court में नियुक्त हुए ये 5 नए जज, जानिए कौन-कौन से नाम हैं शामिल

Date:

Related stories

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

Supreme Court: न्यायपालिका और सरकार के बीच खींचतान के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की नियुक्ति को स्वीकृति मिल गई है। इस नियुक्ति के बाद अब सर्वोच्च अदालत में जजों की कुल संख्या 32 हो जाएगी। इससे पहले भी हाई कोर्ट के तीन मुख्य न्यायाधीशों और दो जजों के नाम सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए भेजे गए थे। केंद्र सरकार के द्वारा चुने हुए सभी जज 6 फरवरी को शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की तरफ से इन जजों की नियुक्ति को लेकर पिछले साल 13 दिसंबर को सिफारिश की गई थी। वहीं कुछ समय पहले जजों के पैनल कॉलेजियम की एक सिफारिश को लेकर केंद्र की सलाह को दरकिनार करने के बाद कार्यपालिका और न्यापालिका के बीच टकराव की खबरें आईं थी। ऐसे में अब कार्यपालिका और न्यापालिका के बीच यह टकराव खत्म हो गया है। चलिए अब इन पांच जजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा

पांच जजों में न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने 12 दिसंबर 1988 को एक वकील के रूप में अपना पंजीकरण करवाया था। इससे पहले मनोज मिश्रा ने 1988 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की। इसके अलावा उन्होंने यहीं से हाईकोर्ट में दीवानी, राजस्व, आपराधिक और संवैधानिक पक्ष के क्षेत्र में काम करना भी शुरू किया। 21 नवंबर 2011 को उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत मिली। वहीं साल 2013 में उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

न्यायमूर्ति पंकज मित्तल

न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने भी 1985 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी। पंकज मित्तल ने वर्ष 1982 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और मेरठ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली है। जनवरी 2021 में न्यायमूर्ति पंकज मित्तल को जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायधीश के रूप में पदोन्नति मिली थी।

ये भी पढ़ेंः Gautam Adani मामले पर वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- भारत की अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा है कोई असर

न्यायमूर्ति संजय करोल

न्याय मूर्ति संजय करोल पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके है। अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है। 11 नवंबर 2019 को उन्हें पटना हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्होंने त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी काम किया है।

न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार

पीवी संजय कुमार मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काफी समय तक काम किया है। उनके पिता रामचंद्र रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता रह चुके हैं।

न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह

न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह भी पटना के जाने – माने न्यायाधीश में से एक है। 20 जून 2011 को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति मिली थी।

ये भी पढ़ेंःBageshwar Dham:आचार्य बालकृष्ण के साथ हिमालय में दिखे महंत धीरेंद्र, बोले- ’13 से 19 फरवरी तक होगा एक महायज्ञ’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories