Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यRojgaar Mela में 70 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, PM Modi वीडियो...

Rojgaar Mela में 70 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, PM Modi वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाटेंगे ऑफर लेटर

Date:

Related stories

Rojgaar Mela: देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें से एक बेरोजगारी भी है। मौजूदा समय में ज्यादातर युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 70,000 युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नियुक्ति पत्र बाटेंगे। रोजगार मेले का देश में 20 से भी ज्यादा राज्यों में 44 जगहों पर आयोजन किया जाएगा।

PM Modi युवाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस दौरान वह देश को संबोधित करेंगे। 21 जुलाई को प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेले के जरिए केंद्र सरकार के विभागों साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां की जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि, देश भर में चुने गए युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

इन विभागों में मिलेगी नौकरी

पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान में आगे कहा गया कि, रोजगार सर्जन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक प्रयास है। इसके ज्यादा रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्‍ध कराने और राष्‍ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाने की उम्‍मीद है। हम आपको बता दें कि, इन युवाओं को राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय में नियुक्त मिलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories