Home देश & राज्य Mann ki Baat का 99वां एपिसोड, PM Modi बोले- ‘पूरे देश में...

Mann ki Baat का 99वां एपिसोड, PM Modi बोले- ‘पूरे देश में एक पॉलिसी पर हो रहा काम’

0

PM Modi Mann ki Baat: आज रविवार 26 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जनता से सीधे जुड़ने के माध्यम ‘मन की बात’ का 99 वें एपीसोड को संबोधित किया। इस एपीसोड के बारे में विशेष रुप से बोलते हुए कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर थोड़ा भावुक भी थे। उन्होंने आज के इस कार्यक्रम को लेकर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में अंगदान जैसे यज्ञ को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी नीति लाने की ओर बढ़ रही है। आज नर्वस नाइंटीज के एपिसोड पर अंगदान जैसे मानवीय प्रयोजन के विषय को लेकर उपस्थित हूं। ऐसे लोगों के लिए जिन्होंने दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन ही समर्पित कर दिया है। मुझे शतकीय एपीसोड का बेसब्री से इंतजार है। जो 30 अप्रैल को प्रसारित होगा।  

पूरे देश में एक नीति पर काम

आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया केंद्र सरकार देश में अंगदान जैसे यज्ञ को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी नीति लाने की ओर बढ़ रही है। उस पर तेजी से काम हो रहा है। हम ऐसे लोगों को सम्मान करते हैं, जिनके लिए अंगदान किसी को जीवन देना तपस्या है। इसीलिए सरकार ने अब अंगदान के लिए आयु सीमा को समाप्त कर दिया है। सरकार ने अंगदान करने की 65 साल से कम आयु की सीमा को खत्म कर दिया है। इस फैसले के बाद अंगदान करने के इच्छुक लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आगे आने के लिए अपील की। ताकि अधिक लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें:‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ का शुभारंभ, CM Shivraj ने महिलाओं से कही ये बात

Exit mobile version