Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAaj Ka Musam: पटना, लखनऊ और रांची समेत इन शहरों में कुहासा...

Aaj Ka Musam: पटना, लखनऊ और रांची समेत इन शहरों में कुहासा छाने के आसार! क्या Chhath Puja के उषा अर्घ्य में सताएगी सर्दी?

Date:

Related stories

कल का मौसम 19 Dec 2024: Chennai में बूंदा-बांदी, तो Delhi में घने कोहरे को लेकर चेतावनी! जानें UP, MP, Uttarakhand में कैसा रहेगा...

कल का मौसम 19 Dec 2024: कल का मौसम 19 Dec 2024 कैसा रहेगा मौसम? ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा होगा। इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग आतुर भी होंगे। ऐसे में हम इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हो चुके हैं ताकि आपको मौसम से जुड़े अपडेट पता चल सके।

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का...

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

कल का मौसम 10 Dec 2024: Chennai में गरज के साथ बौछार, UP-Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन! Delhi, Uttarakhand में गिरेगा तापमान; जानें MP, Haryana...

कल का मौसम 10 Dec 2024: 10 दिसंबर के दिन मौसम कैसा रहेगा? 9 दिसंबर की शाम ढलते ही ये सवाल आम तौर पर ज़हन में आ ही गया है। तो चलिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि कल का मौसम 10 Dec 2024 कैसा रहेगा?

Aaj Ka Musam: 8 नवंबर की सुबह यूपी (पूर्वांचल), बिहार, झारखंड समेत उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में उषा अर्घ्य (छठ पूजा) दिया जाएगा। इस दौरान महिलाएं सूर्य भगवान की अराधना कर उन्हें अर्घ्य देंगी और अपना छठ व्रत पूर्ण करेंगी। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए ये पूछा जा रहा है कि क्या Chhath Puja के उषा अर्घ्य में सर्दी सताएगी?

बता दें कि मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 8 नंवबर की सुबह पटना, रांची और लखनऊ समेत कई प्रमुख शहरों में कुहासा नजर आ सकता है। इस दौरान सर्दी (Aaj Ka Musam) का आलम बढ़ने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इन शहरों में यदि कुहासा छाया तो छठ पूजा के उषा अर्घ्य (Usha Arghya) में व्रती महिलाओं को सर्दी महसूस हो सकती है।

Aaj Ka Mausam- UP और बिहार में बदला मौसम का मिजाज!

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 8 नवंबर की सुबह यूपी (UP) और बिहार के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता नजर आ रहा है। यूपी में लखनऊ, आगरा और मऊ में कुहासा तो वहीं वाराणसी, बलिया, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में धुंध छाने के आसार हैं। जबकि पीलीभीत, प्रयागराज, संतकबीरनगर और बहराइच समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

बिहार की राजधानी पटना, भागलपुर और औरंगाबाद में भी 8 नवंबर की सुबह कुहासा नजर आने की संभावना है। वहीं मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भोजपुर, बेगूसराय, गया और मधुबनी में मौसम साफ रहने और धूप खिलने की संभावना है।

Aaj Ka Musam- दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 नंवबर की सुबह कुहासा छाने की पूरी संभावना है। इसमें पालम, आयानगर और जफरपुर के इलाके शामिल हैं। वहीं अशोक विहार, आनंद विहार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और पीतमपुरा जैसे इलाकों में धूप खिलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ ही दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिसके बाद दिल्ली में सर्दी का आलम बढ़ेगा।

उत्तराखंड और हरियाणा में क्या बढ़ेगी सर्दी?

IMD के पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो 8 नवंबर की सुबह हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में सर्दी बढ़ती नजर आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार में सुबह धुंध छाने की संभावना है। वहीं रोहतक, महेन्द्रगढ़, जगदीशपुर में धूप खिलने के साथ मौसम साफ नजर आ सकता है। हालांकि, रात्रि में तापमान में हुए गिरावट से सुबह सिहरन महसूस होगी जिससे सर्दी बढ़ती नजर आएगी।

उत्तराखंड की बात करें तो 8 नवंबर की सुबह पंतनगर, लोहाघाट, रुड़की, देहरादून और गंगोत्री समेत अन्य कुछ स्थानों पर कुहासा नजर आ सकता है। जबकि मुक्तेश्वर, हरिद्वार, ऋषिकेश, बागेश्वर, टिहरी और गोचर में मौसम साफ रहने की संभावना है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में 8 नवंबर की सुबह इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, होशंगाबाद और सागर में धुंध नजर आ सकती है। इसके अलावा सुबह तेज हवा चलने की संभावना है जिससे लोगों को सर्दी महसूस हो सकती है। वहीं ग्वालियर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, कल्याणपुर और पिपरसमा समेत अन्य कुछ इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

राजस्थान के उदयपुर में कुहासा छाने की संभावना है। जबकि श्रीगंगानगर, जोधपुर, जयपुर और कोटा में धुंध नजर आ सकता है। वहीं बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर समेत अन्य कुछ प्रमुख शहरों में धूप खिलने की संभावना है जिससे मौसम साफ नजर आएगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories