Aaj Ka Mausam: आधा से ज्यादा नवंबर माह बीत चुका है। बीतते दिन के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव भी हो रहे हैं। इसका अनुभव हम और आप प्रतिदिन कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण की मार है। प्रदूषण के साथ दिल्ली में कोहरा भी पांव जमाता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी 19 नवंबर को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। दिल्ली के अलावा पटना में घना कोहरा तो लखनऊ में तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। ऐसे में आइए हम आज के मौसम (Aaj Ka Mausam) से जुड़ा ताजा अपडेट बताते हैं। इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि आज देहरादून, भोपाल, जयपुर और कुरुक्षेत्र समेत अन्य शहरो में मौसम कैसा रहेगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा Aaj Ka Mausam?
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 19 नवंबर की सुबह दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा नजर आएगा। इसके कारण दृश्यता (विजिबिविटी) 200 मिमी से भी कम रहेगी। दिन के पूर्वाह्न तक मध्यम से घना कोहरा जारी रहने की संभावना है फिर मौसम साफ होगा। मौसम विभाग ने कोहरे का संभावना को देखते हुए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
UP, Bihar और उत्तराखंड में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। लखनऊ के अलावा सुल्तानपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गोंडा समेत अन्य कुछ जिलों में भी घना कोहरा छाने के साथ तापमान गिरने की संभावना है। वहीं औरैया, मैनपुरी, हाथरस और गोरखपुर समेत अन्य कुछ जिलों में मौसम साफ नजर आने की संभावना है।
बिहार की राजधानी पटना के साथ पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर और गया में घना कोहरा नजर आ सकता है। वहीं अररिया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर समेत अन्य कई जिलों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
देवभूमि उत्तराखंड में मौसम तेजी से करवट बदलता नजर आ रहा है। इसके तहत पहाड़ी इलाकों में ठंडी बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की मानें तो आज यानी 19 नवंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर और चंपावत समेत कुछ इलाकों में सुबह कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। वहीं हरिद्वार, पंतनगर और रुड़की समेत कुछ अन्य मैदानी इलाकों में मौसम साफ नजर आने की संभावना है।
MP, राजस्थान और हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल आज सुबह घने कोहरे के आगोश में रहेगी। भोपाल के अलावा होसंगाबाद, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के कई इलाकों में भी कोहरा छाने और ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं कल्याणपुर, सतना, रीवा, सागर, छिंदवाड़ा, जबलपुर समेत अन्य कई इलाकों में मौसम साफ नजर आ सकता है।
राजस्थान में आज मौसम करवट बदलता नजर आ सकता है। इस दौरान सुबह लोगों को हल्के गलन का अनुभव होने की संभावना है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, कोटा और उदयपुर आज कोहरे की चपेट में रहेंगे। जबकि चुरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और बीकानेर में धूप खिलने के साथ मौसम साफ नजर आने की संभावना है।
हरियाणा की बात करें तो यहां चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र और हिसार में धुंध छाने की संभावना है। इस दौरान लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होगा। करनाल, रोहतक, महेन्द्रगढ़ और भिवानी की बात करें तो यहां धूप खिलने के साथ मौसम साफ नजर आने की संभावना है।