Aaj Ka Mausam: बीते कुछ दिनों से तमिलनाडु और उसके आस पास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है,जसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आईएमडी ने आने वाले दिनों में भी उन जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद जताई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानि 4 नवंबर के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
कैसा रहेगा दिल्ली में Aaj Ka Mausam
बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, हालांकि तापमान में अभी भी उतार चढ़ाव जारी है। कभी ठंडी तो कभी गर्मी के कारण मौसम का सही पता नहीं लग पा रहा है। हालांकि विभाग के अनुसार 15 नवंबर के बाद दिल्ली में ठंड की शुरूआत हो सकती है। जिसके बढ़ते के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं अगर आज के मौसम की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री तक रह सकता है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा।
राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज
अगर राजस्थान के Aaj Ka Mausam की बात करें तो विभाग के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में मौसम खुशनुमा रहेगा। दोपहरे के वक्त गर्मी का प्रकोप रह सकता है। वहीं आगामी दिनों में राजस्थान में हल्की ठंड की शुरूआत हो सकती है। मालूम हो कि अक्टूबर के महीने में राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया था। विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है।
यूपी में इस तारीख से शुरू हो सकती है ठंड
आपको बता दें कि सुबह शाम के वक्त यूपी में ठंड का हल्के ठंड का एहसास शुरू हो गया है। विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों मे यूपी के कई इलाकों में ठंड जल्द ही दस्तक दे सकता है। बता दें यूपी में दोपहर के वक्त अभी भी मौसम गर्म हो जा रहा है। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। (Aaj Ka Mausam) वहीं विभाग ने पहले ही अनुमान जताया दिया है कि 15 नवंबर के बाद इस बार ठंड की शुरूआत जल्द हो सकती है।