Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडAaj ka Mausam: भारी बारिश ने मुंबई और गुजरात में मचाई तबाही,...

Aaj ka Mausam: भारी बारिश ने मुंबई और गुजरात में मचाई तबाही, इन राज्यों में IMD का अलर्ट, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

कल का मौसम 19 Dec 2024: Chennai में बूंदा-बांदी, तो Delhi में घने कोहरे को लेकर चेतावनी! जानें UP, MP, Uttarakhand में कैसा रहेगा...

कल का मौसम 19 Dec 2024: कल का मौसम 19 Dec 2024 कैसा रहेगा मौसम? ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा होगा। इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग आतुर भी होंगे। ऐसे में हम इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हो चुके हैं ताकि आपको मौसम से जुड़े अपडेट पता चल सके।

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का...

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

कल का मौसम 10 Dec 2024: Chennai में गरज के साथ बौछार, UP-Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन! Delhi, Uttarakhand में गिरेगा तापमान; जानें MP, Haryana...

कल का मौसम 10 Dec 2024: 10 दिसंबर के दिन मौसम कैसा रहेगा? 9 दिसंबर की शाम ढलते ही ये सवाल आम तौर पर ज़हन में आ ही गया है। तो चलिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि कल का मौसम 10 Dec 2024 कैसा रहेगा?

Aaj ka Mausam: देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून की बारिश जोरों पर है। गौरतलब है कि देश की अलग- अलग हिस्सों में मानसून की बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं आज मुंबई और गुजरात में जगह-जगह भारी बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई हैपूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 21 से 23 जुलाई यानी 3 दिन तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। मुंबई में कई जगहों पर लोगों के घर में पानी घुस गया है।

मुंबई और गुजरात में भारी बारिश से मची तबाही

आज सुबह से ही मुंबई और गुजरात में भारी बारिश हो रही है पुणे में प्रशासन ने स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है। वहीं मुंबई के कई इलाकों में लोगों को जलजमाव से दो चार होना पड़ा। बता दें कि गुजरात में बांध हाई अलर्ट पर है। पोरबंदर में बाढ़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोग अपना घर छोड़कर टेंट में रहने के लिए मजबूर है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है, साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून स्थित मौसम विभाग कार्यालय ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार कुमाऊं, गढ़वाल, देहरादून से लेकर कई मैदानी इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं के अधिकांश जिलों में आने वाले 24 से 48 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

गौरतलब है राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन लोगों को अभी भी गर्मी से मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का मौसम बदल सकता है। विभाग ने बताया कि, दिल्ली में 21 से 23 जुलाई यानी 3 दिन तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।

Latest stories