Aaj Ka Mausam: मानसून अब अपने आखिरी दौर में है लेकिन फिर भी कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण जीवन- अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जयपुर आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। इसी बीच विभाग ने 8 सितंबर के लिए कई राज्यों में बारिश का पुर्वानुमान जारी कर दिया है (Aaj Ka Mausam)।
आईएमडी ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने 8 सितंबर के लिए राजधानी दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। बता दें कि आज राजस्थान के कई जिलों में लोगों के घरों के अंदर बारिश का पानी घुस गया है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में इस मॉनसून बारिश ने लोगों को जमकर भिगाया है। विभाग ने 8 सितंबर को बारिश का होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार 8 सितंबर को भी बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। (Aaj Ka Mausam) गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में इस बार जमकर बारिश देखने को मिली है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी बारिश होने की उम्मीद है।
राजस्थान में होगी मूसलाधार बारिश
गौरतलब है कि राजस्थान के कई जिलों में आज से लगातार बारिश हो रही है। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।