Aaj Ka Mausam: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश के कई राज्यों में लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है। आपको बता दें कि यूपी राजस्थान समेत कई जगहों जोरदार बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली- एनसीआर की बात करें तो यहां बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। जिसके कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश होने की संभावना कम जताई है। इसी बीच आईएमडी ने 16 सितंबर के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि राज्यों के मौसम का हाल(Aaj Ka Mausam)।
इन राज्यों में आईएमडी का अलर्ट जारी
आपको बता दें कि आईएमडी ने 16 सितंबर के लिए देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, यूपी, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण काफी जान माल का नुकसान हुआ है।
यूपी में होगी झमाझम बारिश
आईएमडी ने यूपी के कई राज्यों में आने वाले दिनों में हल्की मध्य और जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार 16, 17, 18 और 19 सितंबर को को मौसम में परिवर्तन आएगा। 17 सितंबर को कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ सहित 21 जिलों में बारिश की संभावना है। कई जिलों में 16 सितंबर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। (Aaj Ka Mausam) इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है। कई जिलों में 16 सितंबर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है।
उत्तराखंड में मची भयंकर तबाही
आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में 16- 17 सितंबर से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा और भारी बारिश होने की भी संभावना है। उत्तराखंड में पिछले दो-तीन दिन बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। कई जगहों पर भूस्खलन होने के कारण रास्ते बंद हो गए है, जिसके कारण जीवन- अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कई गांवों के शहरों से संपर्क भी टूट गए है।