Aaj Ka Mausam: देश के लगभग सभी राज्यों से मानसून अब विदा ले चुका है। हालांकि अभी भी कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आईएमडी (Aaj Ka Mausam) ने दशहरे के मौके पर यानि 12 अक्तूबर के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल
बता दें कि राजधानी दिल्ली में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रखा है। अक्टूबर का महीने आने के बाद भी दिल्ली के लोगों को किसी भी प्रकार की राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर महीने के आखिर में हल्की ठंड पड़ने के आसार हैं। 20 से 21 अक्टूबर के बाद ठंड का ज्यादा अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा (Aaj Ka Mausam)।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
दशहरे पर कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 से 16 के बीच केरल, माहे, तमिलनाडु में अलग-अलग जिलों, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश का अनुमान बना हुआ है। (Aaj Ka Mausam) गौरतलब है कि इन राज्यों में मानसून जा चुका है, लेकिन फिर भी यहां भारी बारिश की संभावना है।
राजस्थान में हो सकती है बारिश
राजस्थान के अनेक इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
आपको बता दें कि आईएमडी ने 12 अक्तूबर के लिए यूपी में किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं कही है। हालांकि पूरे दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। (Aaj Ka Mausam) इस दौरान मौसम विभाग ने पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की है।