Thursday, October 31, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीAaj Ka Mausam: Tamil Nadu समेत इन राज्यों में IMD ने जारी...

Aaj Ka Mausam: Tamil Nadu समेत इन राज्यों में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानें Diwali पर कैसा रहेगा Delhi, Rajasthan का मौसम

Date:

Related stories

Aaj Ka Mausam: देशभर में आज Diwali का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग यानि आईएमडी ने Aaj Ka Mausam के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से Delhi में सुबह और शाम के वक्त मौसम ठंडा हो जा रहा है, हालांकि अभी भी घरों में पंखे चलाने की जरूरत पड़ रही है। वहीं दोपहर के वक्त अभी भी दिल्लीवासियों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं यूपी बिहार में भी हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके अलावा अगर पहाड़ों की बात करें तो पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हुई है। चलिए आपको बताते है कि आज देशभर में मौसम कैसा रहेगा।

IMD ने इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि आईएमडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि आज यानि 31 अक्तूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक के कई जिलों में में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिन भी तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया था। गौरतलब है कि देश के अब मानसून विदा ले चुका है। वहीं अब विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है ( Aaj Ka Mausam )।

कैसा रहेगा दिल्ली में Aaj Ka Mausam

मालूम हो कि दिल्ली में लगातार मौसम करवट ले रहा है। बीते कुछ दिनों से मौसम ठंडा होना शुरू हो गया था। हालांकि एक बार फिर दोपहर के वक्त भयंकर गर्मी हो रही है, जिसके कारण दिल्लीवासियों को परेशानी हो रही है। ( Aaj Ka Mausam) विभाग के अनुसार दिल्ली में दिवाली के बाद ठंड का आहत होने लगेगी। वहीं 15 नवंबर के बाद दिल्ली में पूर्ण रूप से ठंड दस्तक दे सकता है। वहीं अगर तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है।

राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजस्थान के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। जिसके कारण लोगों को गर्मी से दो चार होने पड़ रहा है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। मालूम हो कि कई राज्यों में अभी तक हल्की ठंड की शुरूआत हो जाती थी, लेकिन इस बार दिल्ली, राजस्थान समेत कई जिलों में अभी भी गर्मी अपने प्रचंड रूप दिखा रही है (Aaj Ka Mausam )।

Latest stories