Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। देश के कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल मुंबई का है, जहां बारिश के काऱण 5 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच एक बार फिर आईएमडी ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है (Aaj Ka Mausam)।
इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग यानि IMD के अनुसार महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मालूम हो कि मुंबई में बीते दिन से ही लगातार बारिश के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं विभाग ने कई मुंबई और उसके आस- पास इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में एक बार फिर गर्मी अपना रोद्र रूप दिखा रही है। गर्मी और उमस के कारण दिल्लीवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। (Aaj Ka Mausam) हालांकि विभाग ने 27 सितंबर को गरज- चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
बिहार मध्यप्रदेश में होगी मूसलाधार बारिश
विभाग ने एमपी के कई जिलों में 27 सितंबर के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार भोपाल, गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, दतिया समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है। वहीं बिहार के कई इलाकें बाढ़ की चपेट में है। इसी बीच बिहार के कई जिलें भागलपुर, गया, जमुई, छपरा, पटना सहित भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
यूपी में बारिश मचाएगी आफत
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी भारी 27 सितंबर को बारिश की संभावना है। इसके पूर्वी यूपी में 28 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में भी उसी दिन भारी बारिश का अनुमान है। गौरतलब है कि यूपी के जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। नदियां उफान पर है, जिसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।