Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAaj Ka Mausam: यूपी, बिहार में बारिश मचाएगी तबाही, IMD का इन...

Aaj Ka Mausam: यूपी, बिहार में बारिश मचाएगी तबाही, IMD का इन राज्यों में अलर्ट जारी; जानें दिल्ली के मौसम का हाल

Date:

Related stories

Aaj Ka Mausam: सितंबर के शुरूआत से ही लगातार देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है, जिसके कारण मौसम खुशनुमा हो गया है। हालांकि कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि आंध्र प्रदेश, गुजरात तेलंगाना के कई जिलों में बाढ़ आ गई है जिसके कारण जान माल का काफी नुकसान हुआ है। इसी बीच आईएमडी ने 7 सिंतबर के मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। बता दें कि कल कई राज्यों में बारिश होने की सभावना है(Aaj Ka Mausam)।

IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि इनमे से कई राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है।

कैसा रहेगा राजधानी दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में सितंबर के शुरूआत से ही अच्छी बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने 7 सितंबर के लिए एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। बारिश का दौर जारी रहने से लोगों को गर्मी-उमस से राहत रहेगी।

कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम?

राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले दिन भीलवाड़ा, बाड़मेर, उदयपुर में भारी बारिश हुई। आने वाले 4-5 दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

कैसा रहेगा यूपी और बिहार के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य भर में 7 सितंबर को भी बारिश की संभावना है। सोनभद्र, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, वाराणसी, संत कबीर नगर, प्रतापगढ़ और रायबरेली जिलों में बरसात के आसार हैं। वहीं अगर बिहार की बात करें तो बिहार में भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

Latest stories