Aaj Ka Mausam: देश में मानसून अब अपने अंतिम दौर में है। हालांकि अभी भी कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूपी में सारी नदियां उफान पर है, आलम यह है कि कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इसके अलावा बिहार और झारखंड में भी लगातार बारिश है। हालांकि दिल्ली में बारिश नहीं होने के कारण एक बार फिर दिल्लीवासियों को गर्मी से परेशानी हो रही है। वहीं आईएमडी ने 23 सितंबर के लिए कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।
आईएमडी ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने सोमवार को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ, रायलसीमा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। (Aaj Ka Mausam), वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो पहाड़ों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है।
कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इसके चलते मानसून के विदा होने पर एक बार फिर जोरदार बारिश होगी. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है (Aaj Ka Mausam)।
बिहार और राजस्थान का कैसा रहेगा मौसम
बिहार में भी बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। विभाग के अनुसार, 23 सितंबर से 26 सितंबर तक बिहार में बारिश की संभावना है. इस दौरान हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी रहेगी। वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है. सोमवार 23 सितंबर को पूरे प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। हालांकि, मंगलवार (24 सितंबर) को दक्षिण राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश के संकेत हैं।