Aaj Ka Mausam: दीवाली से पहले दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मालूम हो कि दिल्ली में बीते कई दिनों से सुबह, शाम के वक्त हल्की ठंड शुरू हो गई थी। हालांकि एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है और दिल्लीवासियों को गर्मी का एहसास हो रहा है। इसी बीच आईएमडी ने आज के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज।
दिल्ली में छोटी दीवाली पर कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में Aaj Ka Mausam साफ रहेगा। हालांकि दिन के वक्त दिल्लीवासियों को गर्मी से दो चार होना पड़ सकता है। दीवाली के बाद दिल्ली में ठंड की शुरूआत हो सकती है। मालूंम हो कि 15 नवंबर के बाद ठंड पूर्ण रूप से दिल्ली में दस्तक दे सकती है। आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
जम्मू कश्मीर में हुई ताजा बर्फबारी
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते दिन यानि 29 अक्टूबर को ऊंचे इलाके में बर्फबारी हुई है, जो सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में भी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बारिश हो बर्फबारी हो सकती है (Aaj Ka Mausam)। अधिकारियों के अनुसार उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा के जिले गुरेज और श्रीनगर- लेह राजमार्ग पर भी सुबह के वक्त हल्की बर्फबारी हुई जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है।
कैसा रहेगा यूपी में Aaj Ka Mausam
यूपी में भी मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है। विभाग के अनुसार आज कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जिसके कारण ठंड बढ़ने के आसार है। हालांकि अभी भी यूपी के कई जिलों में गर्मी से बुरा हाल हो रखा है। विभाग के अनुसार दीवाली के बाद यूपी में
ठंड दस्तक दे सकती है। गौरतलब है कि अभी दिन के वक्त यूपी में गर्मी हो रही है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजस्थान में हल्की- हल्की ठंड आ चुकी है।