Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडAaj Ka Mausam: दिल्ली समेत इन राज्यों में गुलाबी ठंड ने दी...

Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत इन राज्यों में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें कैसा रहेगा मध्यप्रदेश, बिहार के मौसम का हाल

Date:

Related stories

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, पटना में कोहरा, तो लखनऊ में गिरेगा तापमान; जानें देहरादून, भोपाल में कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: आधा से ज्यादा नवंबर बीत चुका है। बीतते दिन के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव भी हो रहे हैं। इसका अनुभव हम और आप प्रतिदिन कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण की मार है।

Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। गौरतलब है कि सुबह शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस होने लगी है। हालांकि दिन के वक्त अभी भी तगड़ी धूप के कारण लोगों के मसीने छूट रहे है। दिल्ली की बात करें तो, इस इस महीने के अंतिम सप्ताह से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। न्यूनतम पारा 17-18 डिग्री तक जाने का अनुमान है। दिल्ली के अलावा पंजाब-हरियाणा का भी हाल ऐसा ही रहने वाला है (Aaj Ka Mausam)।

पहाड़ो में बर्फबारी से मौसम हुआ खुशनुमा

गौरतलब है कि हल्की ठंड की शुरू हो चुकी है। वहीं इसकी असर पहाड़ी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। आईएमडी ने कश्मीर रीजन में तापमान 6 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की बात कर लेते हैं। उत्तराखंड की बात करें तो यहां बारिश के आसार थे जो कल से नहीं रहेंगे। (Aaj Ka Mausam) कल के अलावा आने वाले दिन भी मौसम साफ रहेगा। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फबारी देखने को मिल सकती है (Aaj Ka Mausam)।

पंजाब, हरियाणा के मौसम का हाल

दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब की बात करें तो पंजाब में आज मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पंजाब में पारा लुढ़क सकता है और धीरे- धीरे ठंड के आने की उम्मीद है।

कैसा रहेगा मध्यप्रदेश और बिहार के मौसम का हाल

आईएमडी के अनुसार बिहार में भी गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम के वक्त लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है। वहीं अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो मानसून जानें के बाद भी एमपी में लगातार बारिश के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि विभाग के अनुसार अब मध्यप्रदेश में लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।

Latest stories