Aaj Ka Mausam: नवंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन कई राज्यों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। गौरतलब है कि अभी के वक्त हल्की ठंड आ जाती थी लेकिन जिस हिसाब से गर्मी का सितम जारी है, माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में स्थिति कमोवेश ऐसी ही रहने वाली है। इसी बीच आईएमडी ने Aaj Ka Mausam यानि 2 नवंबर के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
इस तारीख से दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
नवंबर के महीने की शुरूआत हो चुकी है, हालांकि अभी भी राजधानी दिल्ली में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है, जिसके कारण दिल्लीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार 15 नवंबर के बाद दिल्ली में ठंड दस्तक दे सकती है। जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। (Aaj Ka Mausam) आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है।
यूपी में हल्की ठंड की शुरूआत
बता दें कि सुबह शाम के समय के यूपी में हल्की- हल्की ठंड की शुरूआत हो गई है। सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि विभाग के अनुसार 10 नवंबर के बाद यूपी के लोगों को हल्की- हल्की ठंड के एहसास होने लग जाएगा। मालूम हो कि अक्टूबर के पूरे महीने यूपी में गर्मी से लोगों का बुरा हाल था (Aaj Ka Mausam)।
उत्तराखंड में कैसा होगा Aaj Ka Mausam
पहाड़ों में भी हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। गौरतलब है कि नवंबर के महीने में पहाड़ों पर ठंड बढ़ना शुरू हो जाता है और दिसंबर आने तक कई इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो जाती है। बताते चले कि 3 नवंबर को केदारनाथ का कपाट बंद हो जाएगा। वहीं दिसंबर के महीने से सैलानियों का भी आवागमन सुरू हो जाता है।
राजस्थान में कैसा रहेगा Aaj Ka Mausam
राजस्थान के कई जिलों में अभी भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। हालांकि विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी राजस्थान के मौसम भी बदलाव हो सकता है। यानि आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं और शीतलहर चलने की उम्मीद है।