Aaj Ka Mausam: दो दिनों से दिल्ली -एनसीआर में बारिश नहीं हुई जिसके कारण एक बार फिर दिल्लीवासियों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में 18 सितंबर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर के शुरूआत से ही दिल्ली में लगातार बारिश हो रही थी, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया था। वहीं IMD ने 18 सितंबर के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल का मौसम कैसा रहेगा।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग यानि आईएमडी के अनुसार 18 सितंबर को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बारी बारिश की उम्मीद जताई है। इसके अलावा बिहार में भी अच्छी खासी बारिश हो सकती है। बता दें कि उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हुई थी, जिसके बाद काफी जानमाल का नुकसान हुआ था। हालांकि बीते दो दिनों से उत्तराखंड में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है और विभाग ने 18 सितंबर के लिए भारी बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है(Aaj Ka Mausam)।
यूपी में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 18 सितंबर को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। (Aaj Ka Mausam) चक्रवाती तूफान के कारण यूपी में विभाग ने तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
बिहार में मौसम का हाल
बिहार में बीते दिनों से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं अभी बिहारवासियों को बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। विभाग के अनुसार 18 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जिसमे कैमूर, रोहतास समेत कई जिलें शामिल है। वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना है।