Aaj Ka Mausam: यूपी बिहार समेत देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं कई राज्यों में बारिश नहीं होने के कारण लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पहाड़ों में एक बार बारिश अपना रोद्र रूप दिखा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टिहरी जिले के घनसाली जगह पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई जानवरों के मारे जाने की भी खबर है। इसी बीच आईएमडी ने एक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर बादल फटने की खबर है, जिसके कारण जान- माल का भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच आईएमडी ने 23 अगस्त के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा यूपी में भी अगले दो दिनों तक कई जिलों में जमकर बारिश होने वाली है। विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
बीते दो दिनों से दिल्ली में एक बार फिर गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। हालांकि अब दिल्लीवासियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। विभाग ने आगामी दिनों के लिए दिल्ली में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। गौरतलब है कि अगस्त के महीने में दिल्ली में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है।
राजस्थान में होगी झमाझम बारिश
बता दें कि बीते 24 घंटों से राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं विभाग ने कई जिलों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
बिहार के कई जिलों में होगी भारी बारिश
बिहार में भी एक बार फिर मानसून सक्रिया हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार कल 23 अगस्त शुक्रवार को गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद, बांका, कैमूर, मुजफ्फपर, रोहतास में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा बिहार में लगभग सभी नदियां उफान पर है। वहीं राजधानी पटना में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।