Aaj Ka Mausam: बिहार के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक Chhath महापर्व पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाता है। जिसे देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले पटना के गंगा घाट का जायजा लिया था। इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार में Chhath से पहले मौसम ने पुर्वानुमान जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार 4 नवंबर से बिहार में मौसम बदलने की उम्मीद है और सुबह, शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस हो सकती है। गौरतलब है कि छठ व्रत रखने वाली महिलाएं सुबह शाम के वक्त गंगा नदी में खड़ी रहती है और सूर्य भगवान को अर्घ्य देती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली, लखनऊ समेत कई राज्यों के लिए Aaj Ka Mausam का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
कैसा रहेगा Delhi में Aaj Ka Mausam
बता दें कि दिल्ली में सुबह के समय ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह के समय रोड पर कई लोग चादर ओढ़कर निकल रहे है। हालांकि दिन चढ़ते- चढ़ते गर्मी अपने असली रूप में प्रकट हो जा रही है जिसके कारण दिल्लीवासियों को अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है। विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार कुछ दिन और मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। वही 15 नवंबर के बाद से दिल्ली में ठंड बढ़ने की उम्मीद है (Aaj Ka Mausam )।
UP में भी मौसम ने लिया यूटर्न
आपको बताते चले कि यूपी में भी मौसम एक बार फिर यूटर्न लेने की सोच रहा है। गौरतलब है कि यूपी में भी सुबह और शाम के वक्त ठंड का एहसास हो रहा है, हालांकि बाकी राज्यों की तरह यहां भी दोपहर के वक्त गर्मी लग रही है। वहीं अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो लखनऊ में अभी भी गर्मी का प्रकोप जारी है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम ऐसा ही रहने वाला है। हालांकि 15 नवंबर के बाद मौसम ठंडा होना शुरू हो जाएगा।
Tamil Nadu में होगी जोरदार बारिश
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 19 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसमे धर्मपुरी, सलेम, नमक्कल समेत कई राज्य शामिल है। हालांकि यह बारिश अभी भी रूकने के मूड नें नहीं दिख रही है। विभाग के अनुसार 7 नवंबर तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।