Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAaj Ka Mausam: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश,...

Aaj Ka Mausam: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें दिल्ली- एनसीआर का वेदर अपडेट

Date:

Related stories

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, पटना में कोहरा, तो लखनऊ में गिरेगा तापमान; जानें देहरादून, भोपाल में कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: आधा से ज्यादा नवंबर बीत चुका है। बीतते दिन के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव भी हो रहे हैं। इसका अनुभव हम और आप प्रतिदिन कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण की मार है।

Aaj Ka Mausam: मौसम ने ली करवट! लखनऊ, पटना, देहरादून में कोहरा; तो चेन्नई और AP के तटीय इलाकों में बारिश के आसार

Aaj Ka Mausam: आज 15 नवंबर की तारीख भी आ गई है। इसी के साथ नवंबर का आधा महीना समाप्त हो गया। बीतते समय के साथ मौसम भी तेजी से करवट बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो आज यानी 15 नवंबर की सुबह लखनऊ, पटना और देहरादून समेत कई शहरों में घना कोहरा छाएगा।

Aaj Ka Mausam: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है। बीते कई दिनों से दिल्ली और उसके आस- पास इलाकों में सुबह और शाम के वक्त बारिश देखी जा सकती है। इसके अलावा पहाड़ों पर भी लगातार बारिश से स्थिति खराब हो गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई थी और कई लोग लापता हो गए थे। इसी बीच एक बार फिर आईएमडी ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

इन राज्यों में होगी बारिश

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश के साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गरज और बिजली के साथ व्यापक हल्की/मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।

यूपी – बिहार में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में शामिल है अलीगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर में कल बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं अगर बिहार की बात करें तो विभाग ने 11 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

राजस्थान के मौसम का हाल

राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच आईएमडी ने अगल पांच दिनों के लिए राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके साथ ही शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड में रूक- रूक कर बारिश हो रही है जिसके कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आईएमडी ने एक बार फिर उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Latest stories