Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में लगातार बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि 29 जुलाई को केरल के वायनाड में आए भूस्खलन के कारण 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वहीं अभी भी कई लोग लापता है और सर्च अभियान जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 1 अगस्त को बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक बार फिर आईएंमडी ने उत्तराखंड में 10 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 10 अगस्त तक प्रदेश भर के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। 7 अगस्त के बाद कई जिलों में बारिश बढ़ सकती है। विभाग ने पहाड़ पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अभी यात्रा करने से बचने के लिए कहा है।
यूपी, पंजाब, हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार इस हफ्ते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में गरज- चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है।’ मौसम विभाग ने 6 से 9 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
दिल्ली एनसीआर में मौसम रहेगा सुहाना
गौरतलब है कि दिल्ली- एनसीआर में रूक – रूक कर बारिश हो रही है। 7 अगस्त को भी दिल्ली के कई इलाके में जबरदस्त बारिश देखने को मिली इसके अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी छुटपुट बारिश देखने को मिली। इसके अलावा विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार सामान्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।