Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी...

Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें पूरी डिटेल

Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को फिलहाल भारी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना कम है।

0
Aaj Ka Mausam
Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के प्रकोप लगातार जारी है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को फिलहाल भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। आपको बता दें कि आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगल 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य, दक्षिण प्रायद्वीपीय, पूर्व और पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में बारिश की संभावना है। वायनाड जिले के चूरलमाला में लैंडस्लाइड होने पर 95 से अधिक लोगों की जान चली गई है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

आईएमडी के अनुसार अगले 5 दिनों के अंदर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, साथ ही केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है।

वायनाड लैंडस्लाइड में 100 से अधिक लोगों की मौत

केरल के वायनाड जिले में मंगलवार सुबह लगातार भारी बारिश के कारण कई जगहों पर हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण चूरलमाला शहर में भी लैंडस्लाइड से कई लोगों की मौत हो गई। आपको बताते चले कि राहत और बचाव का कार्य अभी भी जारी है, और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश, मेघगर्जन और बिजली चमकने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश की आशंका है।

Exit mobile version