Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीAAP नेता Raghav Chadha ने फर्जीवाड़ा से किया इनकार, कहा- ' झूठी...

AAP नेता Raghav Chadha ने फर्जीवाड़ा से किया इनकार, कहा- ‘ झूठी है फर्जी हस्ताक्षर वाली बात’, BJP पर जमकर किया पलटवार

Date:

Related stories

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

Virat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से कह देना चाहिए अलविदा? जानें क्यों उठ रहे सवाल?

Virat Kohli Birthday: भारतीय बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग कोहली के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं और उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता राघव चड्ढा ने फर्जी हस्ताक्षर वाले मामले को झूठा बताया है। उन्होंने इसे BJP का फर्जी प्रचार बताया है। दरअसल, BJP के इन आरोपों को लेकर उन्होंने आज एक प्रेस वार्ता की। चड्ढा ने कहा कि उन्होंने सदस्यों के हस्ताक्षर सुरक्षित नहीं रखे, क्योंकि हाउस पैनल गठित करने के लिए इसकी आवश्यकता नहीं थी।

झूठ को दोहराना BJP का काम

उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र मंत्र है, एक झूठ को हजार बार दोहराओ और वह सच बन जाता है। इस मंत्र के जरिए मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया कि मैनें फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। यही कारण है कि मुझे झूठ को सच बताने के लिए आपके सामने यहां आना पड़ा।

मेरी खिलाफ फैलाया गया झूठ

उन्होंने कहा कि इस मामले को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है। उन्होंने कहा कि संसद नियमों से चलती है। संसद की नियम पुस्तिका कहती है कि किसी भी चयन समिति के लिए आप नाम प्रस्तुत कर सकते हैं। कहीं भी यह नहीं लिखा है कि किसी को प्रस्तावित सदस्य के हस्ताक्षर की आवश्यकता है। लेकिन मेरे खिलाफ जाली हस्ताक्षर का झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।

‘राघव चड्ढा ने दिया जन्मदिन का उदाहरण’

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “कल्पना कीजिए कि यह मेरा जन्मदिन है, मैं इसे मनाना चाहता हूं और 10 लोगों को आमंत्रित करना चाहता हूं। 10 में से आठ उपस्थित होते हैं, जबकि 2 नहीं आते और नाराज हो जाते हैं कि मैंने उन्हें क्यों आमंत्रित किया। एक ही बात है। मैंने प्रस्ताव दिया है, हस्ताक्षर नहीं लिए हैं। लेकिन वो 2 लोग मुझसे नाराज हो गए।”

क्यों होता है विशेष समिति का गठन ?

उन्होंने कहा कि जब भी कोई विवादास्पद विधेयक संसद में लाया जाता है और सांसद उसका विरोध करते हैं, तो उस पर चर्चा के लिए एक समिति का गठन किया जाता है। उस पैनल के लिए कुछ नाम प्रस्तुत किए जाते हैं। जो लोग पैनल का हिस्सा नहीं बनना चाहते वो अपना नाम वापस ले सकते हैं।

यह एक प्रस्ताव होता है, इसमें किसी को भी मजबूर नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि मैंने भी कुछ लोगों के नाम का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए की मैंने फर्जी हस्ताक्षर किए हैं, जो सरासर गलत है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories