Hindenburg Research : हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर्स में लगातार भूचाल मचा रखा है. आज यानी शुक्रवार सुबह अडाणी टोटल गैस के शेयर में 16% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन में भी 14% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की निवेशक संपत्ति नष्ट करने के बाद, अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव शुक्रवार को दूसरे कारोबारी सत्र में भी बढ़ गया और हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए दावों के बाद अब तक करीब 20% तक की गिरावट दर्ज की गई है।
अडाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ हुआ लांच
मालूम हो कि दुनिया के तीसरे और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी की अडाणी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) आज निवेश के लिए लांच हो गया है जो 31 जनवरी 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा। अडाणी समूह की कंपनी का इस एफपीओ से 20 हजार करोड़ जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी ने एफपीओ की कीमत 3,112 से 3,276 प्रति इक्विटी शेयर तय की है। शेयर के आवंटन की तारीख 3 फरवरी 2023 है। लेकिन जिस तरह से कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज हो रही है, कंपनी के एफपीओ पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
ये भी पढ़ेंः केरल से लेकर JNU कैम्पस तक BBC Documentry की स्क्रीनिंग पर बवाल, बीजेपी यूथ विंग की पुलिस से हुई झड़प
स्वामी ने अपनी ही सरकार के मुखिया को घेरा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।