Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: आगरा विश्वविद्यालय में एडमिशन रैकेट का भंडाफोड़, डेढ़ लाख रुपये...

UP News: आगरा विश्वविद्यालय में एडमिशन रैकेट का भंडाफोड़, डेढ़ लाख रुपये में बदलते थे MBBS और BAMS की आंसर कॉपी

Date:

Related stories

Zia Ur Rehman Barq को दोहरा झटका! करोड़ों का फाइन ठोकने के बाद संभल में बुलडोजर एक्शन; सपा सांसद ने Amit Shah से मांगा...

Zia Ur Rehman Barq: यूपी में बुलडोजर एक्शन की चर्चा फिर एक बार जोर पकड़ रही है। ताजा मामला संभल (Sambhal) जिले से आया है जहां 'बिजली चोरी' का आरोप झेल रहे सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बुलडोजर एक्शन हुआ है।

Amethi Viral Video: तहसीलदार की रंगबाजी! लोन नहीं चुकाने पर ग्राहक पर जमकर चलाए लात-घूंसे; परिजनों को भी पीटने का आरोप

Amethi Viral Video: लोन रिकवरी के कई तरीके होते हैं। कर्ज लेने वालों की संपत्ति कुर्क करना, उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करना आदि उनमे से प्रमुख हैं। पर क्या होगा जब प्रशासनिक अमला बल प्रयोग के साथ कर्ज की वसूली शुरू कर दे। यूपी के अमेठी (Amethi) जिले से कर्ज वसूली को लेकर ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बड़े एडमिशन रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (21 जुलाई) देर शाम तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान डिजिटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज के मालिक डेविड मारियो डेनिस, उनके सहयोगी राहुल पाराशर (छात्र नेता) और टेंपो चालक देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। डिजिटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज वही कंपनी है जिसके पास विश्वविद्यालय में परीक्षा कराने का कॉन्ट्रैक्ट था।

पैसों के लिए बदलते थे आंसर कॉपी

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि 12 जून, 2023 को डेनिस और उनकी कंपनी के कर्मचारियों के परिसरों पर छापेमारी की गई थी। जांच में पता चला की ये लोग पैसे कमाने के लिए बीएएमएस और एमबीबीएस छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं बदला करते थे।

ED ने जब्त किए कई दस्तावेज

ईडी के एक अधिकारी ने बताया, “जांच के दौरान, डिजिटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कई अन्य सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई उत्तर पुस्तिकाएं जब्त की गईं हैं। इसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। “

ईडी के सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने प्रवेश की पूरी प्रक्रिया में छेड़छाड़ की और उम्मीदवारों से मोटी रकम ली। ईडी के अधिकारियों ने बताय, “हम अभी भी आगरा विश्वविद्यालय के अधिकारियों सहित अन्य की भूमिका की जांच कर रहे हैं।”

क्या है मामला ?

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी डेविड मारियो ने अक्टूबर 2022 में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति विनय पाठक और उनके सहयोगी अजय मिश्रा पर उनकी कंपनी के बिलों के भुगतान के लिए 1.4 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया था। इसके बाद मामला 9 जनवरी, 2023 को पहले एसटीएफ और बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया था। तब से इस मामले में जांच चल रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories