Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद अब दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी आमने -सामने हैं। एक तरफ जहां शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है । वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में लोक निर्माण विभाग के द्वारा कांग्रेस के मुख्यालय पर बुलडोजर चला है। बताया जा रहा है कि इस बुलडोजर ने कांग्रेस मुख्यालय में अवैध रूप से बने तीन सीढ़ियों को तोड़ दिया है। कांग्रेस का ये मुख्यालय दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बना हुआ है। इस मुख्यालय के तीन सीढ़ियों के गिराए जाने के बाद एमसीडी ने कहा है कि ” इन सीढ़ियों का निर्माण अवैध रूप से किया गया था साथ ही जब इन सीढ़ियों का निर्माण हो रहा था तो कांग्रेस की तरफ से इसको लेकर एमसीडी से परमिशन भी नहीं लिया गया था।”
जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत गिराए जा रहे हैं अवैध ढांचे
एमसीडी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ” दिल्ली में जल्द ही जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। ऐसे में सरकार की तरफ से शहर को सुन्दर दिखाने के लिए अवैध तरीके से बनाई गई चीजों को लगातार गिराया जा रहा है।” इसको लेकर एमसीडी की टीम ने कुछ दिनों पहले ही दीन दयाल उपाध्याय मार्ग का भी निरीक्षण किया था जहां पर यह जानकारी मिली की कांग्रेस मुख्यालय में निर्मित तीन सीढ़ियां अवैध रूप से बनाई गई है। इसको लेकर अब एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए इन अवैध स्वीकृत ढांचे को गिरा दिया है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: Gehlot के मंत्रीपुत्र ने ही कसा Rahul Gandhi पर बड़ा तंज,बोला- ‘शेर शेर बोलकर पप्पू दिखा रहे हो’
आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर हुई थी कार्रवाई
कांग्रेस मुख्यालय की कुछ ही दूरी पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी का भी दफ्तर बना हुआ। इससे कुछ समय पहले पीडब्लूडी ने कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के एक केबिन को तोड़ दिया था। उस समय इस केबिन के तोड़े जाने के बाद ये कहा गया था कि ये केबिन फुटपाथ की जमीन पर बना हुआ है। यहां से आने जाने वाले लोगों को दिक्क्त होती है इसलिए इस केबिन को तोड़ा गया।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand News: अतिक्रमण पर चला CM Dhami का बुलडोजर, 700 अवैध मकान ढहाए, जानें क्या है मामला