Chhattisgarh: पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग राज्यों में हिंसा भड़कती हुई नजर आ रही है। बिहार, बंगाल, गुजरात, महाराष्ट, झारखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में हिंसा की आग भड़कती हुई नजर आ रही है। दरअसल यह मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर गांव का है। यहां दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़की।
लाठी, तलवार और पत्थर से किए हमले
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच फैली सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की मौत हो गई है। इसी के साथ कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं गांव के कई वाहनों में आग भी लगाई गई। इस घटना के दौरान दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ, लाठियां चली, वही तलवार से भी हमले किए गए। इसी के साथ दंगाइयों में पुलिस को भी नहीं बख्शा उनकी गाड़ियों में आग लगा दी।
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि, कुछ बच्चों के बीच छोटी सी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसने हिंसा का रूप ले लिया बच्चों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि यहां दो समुदाय के लोगों के बीच लड़ाई हो गई। वही विवाद को सुलझाने के लिए गांव के चौराहे पर कई लोग इक्कठा हुए हालांकि मामला सुलझाने की जगह यह मामला और भी ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लामबंद हो गए। दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में ईश्वर साहू नाम के एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
3 पुलिसकर्मी हुए घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी ने हिंसा भड़काने की सूचना पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस को भड़की हिंसा की सूचना मिली वो अलर्ट मौत पर आ गई और वहां झगड़े सुलझाने को पहुंची लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों पर पथराव किए गए जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं।