Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यAir India Discount: खुशखबरी! एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, फ्लाइट बुकिंग पर...

Air India Discount: खुशखबरी! एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, फ्लाइट बुकिंग पर 35% की छूट; यह है अंतिम तारीख

Date:

Related stories

Air India Express: क्रू मेंबर्स की बर्खास्तगी के बाद यात्रियों के लिए जारी हुई अहम एडवाइजरी, जानें क्या है पूरी खबर

Air India Express: भारत के विभिन्न हिस्सों में फ्लाइट संचालन करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Air India Discount: अगर आप घूमने के शौकीन है, और फ्लाइट में सफर करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि टाटा ग्रुप की अगुवाई वाली एयर इंडिया बिजनेस क्लास सेल लेकर आई है। इस सेल ऑफर के तहत 2 अप्रैल 2024 तक एयर इंडिया की फ्लाइट बुकिंग पर 35 फीसदी की छूट दी जा रही है। इस सेल के तहत भारत और कुछ एशियाई गंतव्यों के बीच कम दूरी की उड़ानों के लिए अपनी बुकिंग कर सकते है। बता दें कि यह बुकिंग 2 अप्रैल 2024 तक खुली है।

इन जगहों के लिए कर सकते है बुकिंग

इस सेल ऑफर के तहत बुक किए गए टिकटों से सभी रूटों पर यात्रा कर सकते है। गौरतलब है कि भारत से सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (दुबई), सऊदी अरब तक सभी स्थान पर 20 मार्च से लेकर 30 सितंबर तक सफर कर सकते है। इसके अलावा 20 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक भारत से बहरीन, कुवैत, मस्कट, संयुक्त अरब अमीरात (अबू धाबी) तक सफर कर सकते है।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

एयर इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यात्रियो को विशेष किराये पर बिजनेस क्लास के उन्नत लक्जरी उड़ान अनुभव का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा- विशेष चेक-इन डेस्क, तेज़ सुरक्षा मंजूरी, आलीशान लाउंज तक पहुंच, प्राथमिकता बोर्डिंग की सुविधा प्रदान की जाएंगी। साथ ही ऑन बार्ड सुविधा, सुपीरियर सीटें, उड़ान के दौरान खाना, बेवरेज अतिरिक्त सामान भत्ता की भी सुविधा प्रदान की जाएंगी।

इन बातों का रखें ध्यान

●बता दें कि इस ऑफर के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमिट सीट उपलब्ध है।

●ग्रुप बुकिंग के लिए यह ऑफर लागू नही होगा।

●आप इसकी बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों के माध्यम से कर सकते है।

Latest stories