Home Viral खबर Air India की Flight में यात्री ने खुलेआम किया शौच और पेशाब,...

Air India की Flight में यात्री ने खुलेआम किया शौच और पेशाब, दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर दबोचा गया आरोपी  

Air India News
Air India News

Air India News: आज कल फ्लाइट में खुलेआम शौच और पेशाब की घटनाए खूब सामने आ रही है। आपको याद होगा साल के शुरुआत में ही जनवरी माह में Air India के ही फ्लाइट में एक शख्स ने महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। तब यह मामला नेशनल टेलीविज़न पर खूब छाया रहा।  ऐसे में इसी तरह की एक घटना फिर सामने आयी है। दरअसल Air India की फ्लाइट AIC-866 जो मुंबई से दिल्ली के लिए आ रही थी उसमे बैठे एक यात्री ने खुलेआम पहले शौच करता है उसके बाद विमान में पेशाब भी करता है। वही मामले को बढ़ता देख केबिन क्रू पहले इस बात की सूचना फ़ौरन पुलिस को देते है। जिसके बाद दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार कर लिए जाता है। 

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर के हालातों पर सेना का बड़ा दावा, कहा-‘उग्रवादियों की भागने में मदद कर रही महिलाएं’

फ्लाइट AIC-866 में बैठा था आरोपी 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स का नाम राम सिंह बताया जा रहा है। यह घटना 24 जून 2023 की है। ऐसे में फ्लाइट AIC-866 में बैठे आरोपी ने अचानक से पहले तो फ्लाइट के फर्श पर शौच करना शुरू कर देता है। इसके बाद तो विमान में बैठे सारे यात्री घबरा जाते है। राम सिंह को यह करता देख सबसे पहले केबिन क्रू ने चेतावनी दी कि वह ऐसा न करें, फिर भी आरोपी ने क्रू मेंबर की बात नहीं मानी और शौच के बाद उसने फर्श पर पेशाब करने के बाद थूक भी दिया। जिसके बाद क्रू मेंबर ने इसकी सूचना सबसे पहले कैप्टन को दी। इस दौरान कैप्टन ने एक मैसेज पुलिस अधिकारियों को दिया और दूसरा Air India को.    

कैसे पकड़ा गया आरोपी ? 

बता दें सूचना मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। साथ ही कैप्टन के शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 294/510 के तहत FIR दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश करती है, जहां जमानत मिल जाती है। वहीं सूत्रों की माने  राम सिंह अफ्रीका में कुक का काम करता था। ऐसे में पुलिस को समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा क्यों किया। फ़िलहाल मामले की जांच दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी कर रहे है।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version