Home ख़ास खबरें Airfares Down: सस्ती हुई हवाई यात्रा, सरकार के दखल के बाद एयर...

Airfares Down: सस्ती हुई हवाई यात्रा, सरकार के दखल के बाद एयर कंपनियों ने घटाए दाम

0
Airfares Down
Airfares Down

Airfares Down: हाल के कुछ समय में देश में हवाई यात्रा सबसे महंगी साबित हो रही है। लगातार बढ़ दामों के चलते इस पर चर्चा कुछ ज्यादा ही थी। लोग भी सरकार से आसमान छूते हवाई किरायों को कम करने की मांग कर रहे थे। इसी बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने लोगों की मांगें पूरी तरह तो नहीं मानी है पर लोगों को राहत जरूर दी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने एयर कंपनियों से इस ओर कदम उठाने के लिए कहा था। जिसके बाद से हवाई यात्रा के दामों में कमी देखी जा रही है। भारत सरकार के विमानन मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात का पता चला है।

ये भी पढ़ें: ‘जातिवादी विज्ञापन’ को लेकर Zomato की मुश्किलें बढ़ीं, NCSC ने जारी किया नोटिस

कितनी सस्ती हुई हवाई यात्र ?

भारत सरकार के विमानन मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो 5 जून के मुकाबले 13 जून के हवाई किरायों में कमी देखने को मिली है। आंकड़ों के हिसाब से दामों में 13 से 56 फीसदी तक की कमी देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते पीक रूट्स पर एयरलाइंस टिकट्स में काफी कमी आई है। जिसका सीधा असर पैसेंजर्स पर पड़ा है। पहले के मुकाबले अब पैसेंजर्स को काफी राहत मिली है।

लिमिट तय करने से सरकार का इनकार

केंद्र सरकार ने हवाई टिकट्स पर लिमिट या कैप लगाने से साफ इनकार कर दिया है। सरकार का कहना है ऐसा करने से एयरलाइन के बीच मुकाबले पर असर पड़ेगा। अगर एयर कंपनियों के बीच मुकाबला ही नहीं होगा तो वे यात्रियों को अच्छे ऑफर्स नहीं दे पाएंगी। जिसका नुकसान पैसेंजर्स को उठाना पड़ेगा। हालांकि बीते दिनों विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर कंपनियों के मालिकों के हुई बैठक के दौरान उन्हें एयर टिकट्स के दामों में नरमी दिखाने को कहा था।

ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version