Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंAkal Takht Express: फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में यात्री पर पेशाब,...

Akal Takht Express: फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में यात्री पर पेशाब, नशे में धुत TTE गिरफ्तार

Date:

Related stories

Akal Takht Express: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए कई अलग-अलग तरह के नियम निकालती रहती है लेकिन इसी हालही में एक ऐसी घटना हुई है जिसे सुनकर सभी के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक टीटीई ने ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के सर पर टॉयलेट कर दी। ये गंदी घटना रविवार रात 12 बजे की है।

ए1 कोच में घटी ये घटना

इसी कड़ी में सरकारी रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, महिला अपने पति राजेश कुमार के साथ यात्रा कर रही थी दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं। ये घटना अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए1 कोच में रविवार आधी रात को घटी थी। बता दें कि, यह ट्रेन अमृतसर और कोलकाता के बीच चलती है।

Also Read: गजब का ऑफर! Flipkart Big Saving Days Sale 2023 में Realme 10 Pro Plus 5000 से कम में खरीदें, मिलेगा 108MP कैमरा

यात्रियों ने की जमकर पिटाई

इस घटना के होने के बाद महिला ने शोर मचाया उस समय ट्रेन बरेली और लखनऊ के बीच चल रही थी। इस दौरान नशे में धुत बिहार के टीटीई मुन्ना कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया। महिला के शोर मचाने के बाद उनके पति और अन्य यात्रियों ने टीटीई को पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई करी। ट्रेन लखनऊ पहुंचने पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

आरोपी ने स्वीकार की अपनी गलती

इसी के साथ इंस्पेक्टर ने बताया कि, जीआरपी को ट्विटर के जरिए इस घटना की शिकायत मिली थी। उस दौरान ट्रेन लखनऊ पहुंचने ही वाली थी तभी जीआरपी और आरपीएफ ने टीटीई मुन्ना कुमार को पकड़ लिया। बता दें कि, टीटीइ मुन्ना कुमार ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है आरोपी ने को बोला है कि वह नशे में था इसकी वजह से उसने ऐसी गलती की।

Also Read: Gwalior News: दो पत्नियों के बीच 3-3 दिनों में बंटे मासूम पति की कहानी सुन बोल रहे लोग-‘फंस गया बेचारा’

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories