Monsoon Session: केंद्र सरकार ने कल से (20 जुलाई) से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर आज (19 जुलाई) सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में सत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें विभिन्न पार्टियों के नेता मौजूद रहे।
मणिपुर हिंसा पर चर्चा को तैयार सरकार
सूत्रों की मानें तो बैठक में मणिपुर हिंसा और मंहगाई को लेकर चर्चा हुई। सत्र के दौरान सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने को तैयार हो गई है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को इस बात का जानकारी दी की सत्र में सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने को तैयार है।
वहीं, विपक्ष ने सत्र के दौरान महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई। विपक्ष का कहना है कि सरकार हर बार महंगाई के मुद्दे से बचती आई है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
कुल 31 बिल पेश करने की तैयारी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि मानसून सत्र के दौरान कुल 31 बिल पेश किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों की मानें तो सत्र में जो बिल पेश किए जाएंगे उनमें दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश का बिल भी शामिल है। सरकार सबसे पहले इसी बिल को पेश करेगी। वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन ये नियमों को तहत होना चाहिए।
सर्वदलीय बैठक बुलाने की रही है परंपरा
बता दें कि सर्वदलीय बैठक बुलाने की एक परंपरा रही है। संसद के सत्र से पहले केंद्र सरकार विभिन्न दलों को सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाती है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाती है। बैठक में राजनीतिक दल अपने-अपने विचार रखते हैं और संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर बात करते हैं। पहले ये बैठक 18 जुलाई (मंगलवार) को बुलाई गई थी, लेकिन दिल्ली में NDA और बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के चलते से इसे स्थगित करना पड़ा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।