Amarnath Yatra 2023: सावन का महीना आते ही ऐसा लगता है, कि मानो खुद शिव जी धरती पर उतर आए हैं। क्योंकि इस दौरान उनके भक्त एकतरफ कावड़ यात्रा करते हैं, तो वही दूसरी तरफ श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की यात्रा करते हैं। इस दौरान भीड़ भी खूब उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय सेना बल और पुलिस के कधों पर आ जाती है। इसलिए आपको अगर अमरनाथ यात्रा पर बाबा के दर्शन के लिए जाना हो तो कुछ जरूरी बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
Amarnath Yatra 2023 को लेकर क्या है पूरी अपडेट
आपको बता दें बाबा अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 1 जुलाई से पावन यात्रा का शुभारंभ कर दिया गया है। ऐसे में जानकारी के मुताबिक आज 4 जुलाई (मंगलवार) को सुबह 6597 श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था भगवती नगर से होते हुए पहलगाम और बालटाल के रास्ते बाबा के दर्शन के लिए भेज दिया गया है। ऐसे में सभी श्रद्धालुओं को यह बताया गया कि वह नियम को मानते और रुल फॉलो करते हुए ही आगे बढ़ेंगे। क्योंकि सूत्रों की मानें तो भारतीय एजेंसियों और सुरक्षाबलों को इस बात की भनक लगी है कि आतंकवादी संगठन चोट पहुंचा सकता है। ऐसे में आप सभी श्रद्धालुओं और बाबा के भक्तों को चाहिए कि वह सेना की पूरी मदद करें।
अमरनाथ यात्रा’ पर जाते समय इन बातों का रखें ध्यान
बता दें कि अमरनाथ के लिए 6597 श्रद्धालुओं से भरी एक टीम को रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अमरनाथ जाने वाले लोगों का यह पांचवा जत्था था। ऐसे में बहुत जल्द 6 जत्थे को भी भेजा जाएगा। इसलिए सभी जाने वाले भक्तों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो कि इस प्रकार है –
सैनिक बलों द्वारा जिस रुट पर आपको भेजा जाए, आप सिर्फ उसी रुट को फॉलो करते हुए आगे बढ़ें.
कोई भी असुविधा होने पर फ़ौरन सेनाबल को सूचित करें.
अपरिचित लोगों से ज्यादा बात न करें.
संदिग्ध लोगों पर शक होने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.
अमरनाथ यात्रा’ पर जाने से पहले आप बरसात, ठंडी वाले कपड़े जरूर ले जाए.
दो-तीन जोड़ी मोज़े और जूते जरुर ले जाए.
अगर आप बीमार है तो अपनी दवाएं जरूर रख लें.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।