Home ख़ास खबरें RSS कार्यकर्ता के आरोप पर Amit Malviya का लीगल स्टैंड, Congress ने...

RSS कार्यकर्ता के आरोप पर Amit Malviya का लीगल स्टैंड, Congress ने भी BJP नेता पर साधा निशाना; जानें डिटेल

Amit Malviya: BJP नेता अमित मालवीय ने खुद पर लगे यौन शोषण से जुड़े आरोपों पर RSS कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा को लीगल नोटिस भेजा है। वहीं इस मामले में कांग्रेस की एंट्री भी हो गई है और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी नेता पर करारा प्रहार बोला है।

0
Amit Malviya
Amit Malviya & Supriya Shrinate

Amit Malviya: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में तमाम राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख है भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा द्वारा कथित रूप से लगाए गए यौन शोषण से जुड़े आरोप।

अमित मालवीय ने आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप पर लीगल स्टैंड अपनाया है और शांतनु सिन्हा पर मानहानि के आरोप में 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया। इसके साथ ही बीजेपी (BJP) नेता की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यौन शोषण से जुड़े आरोप झूठे और अपमानजनक हैं और इन्हें सोशल मीडिया से हटाया जाए। वहीं इस मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है और पार्टी की ओर से प्रवक्ता सुप्रिया सिंह श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी निशाना पर करारा प्रहार बोला है। ऐसे में आइए हम आपको इस मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

RSS कार्यकर्ता के हवाले से साधा निशाना

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया सिंह श्रीनेत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय पर करारा प्रहार बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “बीजेपी नेता राहुल सिन्हा से जुड़े आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा का आरोप है कि अमित मालवीय गलत गतिविधियों में लिप्त है और वे महिलाओं के यौन शोषण में भी शामिल हैं।”

सुप्रिया श्रीनेत ने ये भी स्पष्ट किया कि “पीएम मोदी के शपथ लेने के 24 घंटे से भी कम समय बाद बीजेपी के एक शीर्ष नेता पर यौन शोषण से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं। ऐसे में हम पीड़ित के लिए न्याय चाहते हैं।” कांग्रेस ने अमित मालवीय पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें तत्काल रूप से आईटी सेल चीफ के पद से हटाया जाए क्योंकि यह एक प्रभावशाली पद है और जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक कोई स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती।”

Amit Malviya का लीगल स्टैंड

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने खुद पर लग रहे यौन शोषण के आरोप का सामना लीगल स्टैंड के साथ किया है। बीजेपी नेता ने आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा को लीगल नोटिस भेज कर उनके खिलाफ मानहानि के आरोप में 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया।

बीजेपी आईटी सेल चीफ द्वारा आरएसएस कार्यकर्ता को भेजे गए कानूनी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि “यौन शोषण से जुड़े सभी आरोप झूठे और अपमानजनक हैं और इन्हें सोशल मीडिया से हटाया जाए। नोटिस के माध्यम से अमित मालवीय के वकील ने ये भी कहा है कि उनके मुवक्किल (अमित मालवीय) पर लगे आरोप का स्वरूप बेहद आपत्तिजनक है और इससे उनके गरिमा व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है।”

Exit mobile version