Manipur Violence: मणिपुर में शांति के अपीलों के बावजूद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा का करीब एक महीने से ऊपर बीच चुका है। लेकिन, मणिपुर में अभी तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं। ऐसे में अब मणिपुर के हालातों पर चर्चा करने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। विपक्ष लंबे समय से इस बैठक की मांग कर रहा था।
गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।” असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा से मुलाकात के बाद इस बैठक का ऐलान किया गया है। शर्मा ने बुधवार (21 जून) को गृह मंत्री से मुलाकात की थी। क्योंकि शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (NEDA) के संयोजक भी हैं और हाल ही में उन्होंने इंफाल का दौरा किया था। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को मणिपुर की मौजूदा स्थिति की जानकारी गृह मंत्री को दी। दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद ही सर्वदलीय बैठक का ऐलान किया गया।
अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि मणिपुर में हिंसा को अब एक महीने से ऊपर बीच चुका है। मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को एक रैली निकाली गई थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रैली पर पथराव कर दिया था। जिसके बाद राज्य भर में हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 3 हजार से अधिक घायल हुए हैं। राज्य भर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं में अब तक करोडों रुपये की संपत्ति को नुकसान हो चुका है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।