Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंगृह मंत्री Amit Shah ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के...

गृह मंत्री Amit Shah ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सेना प्रमुख समेत कई अधिकारी मौजूद

Date:

Related stories

क्या Jharkhand Election के बाद Himanta Biswa Sarma के लिए अगला टास्क तैयार? Manipur Violence के बीच कैसे टलेगा BJP का संकट?

Manipur Violence: उत्तर पूर्वी राज्यों की सियासत में अपनी अलग पैठ जमा चुके असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अभी झारखंड में व्यस्त हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) का प्रभार बीजेपी (BJP) ने उन्हीं के देख-रेख में संभाला है।

Amit Shah और पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की खास बातचीत! धान खरीद में आ रही समस्या को लेकर हुई चर्चा

Amit Shah: पंजाब में धान फसल की कटाई जारी है। इसी क्रम में 'मान सरकार' किसानों से धान खरीद (Paddy Purchase) कर उनके खाते में मात्रा के हिसाब से रकम ट्रांसफर कर रही है।

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना पदभार संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आ रहे है। आपको बता दें कि मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्री हाई लेवल मीटिंग कर रहे है। बता दें कि मीटिंग में इन मामलों से जुड़े कई बड़े अधिकारी मौजूद है। गौरतलब है कि इससे पहले अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की थी। उस मीटिंग में एनएसए अमित डोभाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मणिपुर में आए दिन हिस्सा की खबरे सामने आ रही है। जिसके बाद बीते दिन मणिपुर के राज्यपाल ने अमित शाह से मुलाकात की थी।

आर्मी चीफ समेत कई अधिकारी मौजूद

आपको बता दें कि बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख (नामित) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, जीओसी थ्री कोर एचएस साही

मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह और असम राइफल्स के डीजी प्रदीप चंद्रन नायर बैठक में शामिल है।

कई महीनों से मणिपुर में हिंसा जारी है

पूर्वोत्तर राज्य में पिछले साल तीन मई से जातीय हिंसा हो रही है। मणिपुर पुलिस के अनुसार कोटलेन में अज्ञात उपद्रवियों द्वारा समुदायों को जला दिया गया। इस महीने की शुरुआत में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था। मणिपुर के जिरीबाम क्षेत्र के लगभग 600 लोग ताजा हिंसा के बाद असम के कछार जिले में शरण ले रहे हैं। यह बैठक मणिपुर के राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा गृह मंत्री Amit Shah से उनके कार्यालय में मुलाकात के एक दिन बाद हुई है। बता दें इस दौरान मणिपुर के राज्यपाल ने पूर्वोत्तर राज्य की स्थितियों के बारे में जानकारी दी थी। गौरतलब है कि इसी को देखते हुए अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।

Latest stories