Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना पदभार संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आ रहे है। आपको बता दें कि मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्री हाई लेवल मीटिंग कर रहे है। बता दें कि मीटिंग में इन मामलों से जुड़े कई बड़े अधिकारी मौजूद है। गौरतलब है कि इससे पहले अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की थी। उस मीटिंग में एनएसए अमित डोभाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मणिपुर में आए दिन हिस्सा की खबरे सामने आ रही है। जिसके बाद बीते दिन मणिपुर के राज्यपाल ने अमित शाह से मुलाकात की थी।
आर्मी चीफ समेत कई अधिकारी मौजूद
आपको बता दें कि बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख (नामित) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, जीओसी थ्री कोर एचएस साही
मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह और असम राइफल्स के डीजी प्रदीप चंद्रन नायर बैठक में शामिल है।
कई महीनों से मणिपुर में हिंसा जारी है
पूर्वोत्तर राज्य में पिछले साल तीन मई से जातीय हिंसा हो रही है। मणिपुर पुलिस के अनुसार कोटलेन में अज्ञात उपद्रवियों द्वारा समुदायों को जला दिया गया। इस महीने की शुरुआत में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था। मणिपुर के जिरीबाम क्षेत्र के लगभग 600 लोग ताजा हिंसा के बाद असम के कछार जिले में शरण ले रहे हैं। यह बैठक मणिपुर के राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा गृह मंत्री Amit Shah से उनके कार्यालय में मुलाकात के एक दिन बाद हुई है। बता दें इस दौरान मणिपुर के राज्यपाल ने पूर्वोत्तर राज्य की स्थितियों के बारे में जानकारी दी थी। गौरतलब है कि इसी को देखते हुए अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।