Home देश & राज्य Amit Shah in Bihar: तनाव और हिंसा के बीच नवादा में गरजे...

Amit Shah in Bihar: तनाव और हिंसा के बीच नवादा में गरजे गृह मंत्री, बोले- ‘दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे’

0

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बिहार के नवादा में जनसभा करते हुए नीतीश सरकार जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप एक बार 2025 में बीजेपी की सरकार बिहार में सरकार बनवा दीजिए। दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे। आप देख ही रहे हैं भाजपा शासित राज्यों में कोई दंगा नहीं होता। बता दें बिहार के सासाराम तथा नालंदा में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस के बाद कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई है। इसके बाद हुए सांप्रदायिक तनाव और जगह- जगह पत्थरबाजी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। उन्होंने बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से बात कर पैरामिलिट्री की 10 कंपनियों को रवाना कर दिया था।

जानें अब तक की पूरी स्थिति

बता दें रामनवमी के दिन 30 मार्च 2023 को निकाले गए जुलूसों के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इससे बिहार शरीफ में एक शख्स की मौत हो गई थी। शनिवार शाम को भी पहाड़पुर इलाके में गोलियां चलाई गईं हैं। इस हिंसा के बाद नालंदा तथा सासाराम में बिहार सरकार ने धारा 144 लगाते हुए,अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें सासाराम से 26 और बिहार शरीफ से 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बिहार शरीफ में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

ये भी पढें: Right to Health को लेकर राजस्थान में चिकित्सकों का प्रदर्शन जारी, CM Gehlot ने RSS पर

जानें क्या कहा गृहमंत्री अमित शाह ने

बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंच गए हैं। उन्होंने नवादा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सासाराम जाना था। लेकिन सासाराम में अब तक स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। वहां गोली चल रही है, हिंसा भड़की हुई है। वहां की जनता से माफी मांगता हूं। लेकिन बिहार के लोगों से अपील करता हूं,कि एक बार 2025 में बीजेपी की सरकार बनवा दीजिए। दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा कर देंगे। भाजपा 2024 में राज्य की सभी 40 सीटों को जीतने जा रही है। उन्होंने कहा लालू के बेटे को सीएम बनना है और नीतीश को पीएम बनना है। नीतीश जी को बताना चाहता हूं पीएम के लिए कोई वेकैंंसी नहींं हैे। वह शनिवार को दोपहर में पटना पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रदेश भाजपा के नेताओं से बैठक की। बिहार की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पैरामिलिट्री की 10 कंपनियों में CRPF, SSB और ITBP को भेजा गया है। गृहमंत्री शाह SSB के 9 प्रतिष्ठानों को जनता को समर्पित करने के साथ पटना फ्रंटियर भवन का भूमि पूजन करने वाले थे।

ये भी पढें: PM Modi ने दी MP को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, रोड शो किया रद्द, जानें संबोधन में क्या कही बड़ी बात ?

Exit mobile version