Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त और विकास निगम(NUCFDC) का शुभारंभ किया और हर शहर में एक शहरी सहकारी बैंक स्थापित करने को कहा है। बता दें कि Amit Shah ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि जब तक सहकारी संस्थाओं को ताकत नहीं दी जाएगी। तब तक हम आगे नही बढ़ सकते।
गृह मंत्री Amit Shah ने क्या कहा?
Amit Shah ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आज सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला संगठन ‘नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NUCFDC)’ का शुभारंभ किया। कॉर्पोरेट गवर्नेंस के तर्ज पर कोआपरेटिव-गवर्नेंस मॉडल को खड़ा करने के लक्ष्य की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
इस अम्ब्रेला संगठन की स्थापना से सहकारी बैंकों के लिए विशेष कार्य और सेवाएं सुनिश्चित होंगी। बैंकों और रेगुलेटर के बीच सुचारू कम्युनिकेशन सुनिश्चत होगा और लिक्विडिटी और कैपिटल सपोर्ट प्रदान करना आसान होगा। मुझे विश्वास है कि शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (SRO) के रूप में कार्य करने वाला यह संगठन शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को आधुनिक बनाने में मील का पत्थर साबित होगा”।
आरबीआई ने NUCFDC को दी मंजूरी
आपको बता दें कि आरबीआई ने NUCFDC को गैर बैंकिंग वित्त कंपनी और शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्रों के लिए एक स्व- नियामक संगठन के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी है। वहीं अमित शाह ने इसे लेकर कहा कि 20 साल बाद NUCFDC की स्थापना हुई है। यह समय की मांग है। मुझे खुशी है कि आरबीआई ने इसको मंजूरी दे दी है।