Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यAmit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने NUCFDC का किया उद्घाटन, हर...

Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने NUCFDC का किया उद्घाटन, हर शहर में एक सहकारी बैंक स्थापित करने का लक्ष्य

Date:

Related stories

‘हारेंगे तो टालेंगे!’ UP Bypolls की तारीख में बदलाव क्या BJP की चाल? जानें Akhilesh Yadav ने क्यों साधा निशाना?

UP Bypolls 2024: चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) की तारीख में बदलाव किया है। इसके तहत अब 13 नवंबर के बजाय 20 नंवबर को मतदान होगा। उपचुनाव की तारीख में बदलाव के बाद सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

कभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana, Omar Abdullah, Farooq Abdullah से मतभेद के बाद ली थी BJP की सदस्यता; पढ़ें रिपोर्ट

Devender Singh Rana: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद जम्मू के अलावा कश्मीर संभाग में शोक पसरा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) खुद अपने साथी रहे देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) के निधन से बेहद दुखी हैं।

Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त और विकास निगम(NUCFDC) का शुभारंभ किया और हर शहर में एक शहरी सहकारी बैंक स्थापित करने को कहा है। बता दें कि Amit Shah ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि जब तक सहकारी संस्थाओं को ताकत नहीं दी जाएगी। तब तक हम आगे नही बढ़ सकते।

गृह मंत्री Amit Shah ने क्या कहा?

Amit Shah ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आज सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला संगठन ‘नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NUCFDC)’ का शुभारंभ किया। कॉर्पोरेट गवर्नेंस के तर्ज पर कोआपरेटिव-गवर्नेंस मॉडल को खड़ा करने के लक्ष्य की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

इस अम्ब्रेला संगठन की स्थापना से सहकारी बैंकों के लिए विशेष कार्य और सेवाएं सुनिश्चित होंगी। बैंकों और रेगुलेटर के बीच सुचारू कम्युनिकेशन सुनिश्चत होगा और लिक्विडिटी और कैपिटल सपोर्ट प्रदान करना आसान होगा। मुझे विश्वास है कि शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (SRO) के रूप में कार्य करने वाला यह संगठन शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को आधुनिक बनाने में मील का पत्थर साबित होगा”।

Amit Shah
Amit Shah

आरबीआई ने NUCFDC को दी मंजूरी

आपको बता दें कि आरबीआई ने NUCFDC को गैर बैंकिंग वित्त कंपनी और शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्रों के लिए एक स्व- नियामक संगठन के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी है। वहीं अमित शाह ने इसे लेकर कहा कि 20 साल बाद NUCFDC की स्थापना हुई है। यह समय की मांग है। मुझे खुशी है कि आरबीआई ने इसको मंजूरी दे दी है।

Latest stories