Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके बंगले के रेनोवेशन की जांच को लेकर BJP पर निशाना साधा है और इसे बदले की कार्रवाई बताया है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने CBI को इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद बुधवार (27 सितंबर) को CBI ने मामले के संबंध में पहली FIR दर्ज की। इसी पर CM अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक मुझ पर कुल मिलाकर 33 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। लेकिन, मैं डरने वाला नहीं हूं।
केजरीवाल बोले- ‘न झुका था, न झुकुंगा’
उन्होंने कहा कि ये चाहे जीतनी जांच कर लें, कुछ निकलने वाला नहीं है। क्योंकि मैं निर्दोष हूं। उन्होंने कहा कि ये लोग (BJP) CBI और ED का डर दिखाकर हमें डाराने को कोशिश कर रहे हैं। मुझ पर दबाव बनाकर मुझे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, मैं इन्हें याद दिला दूं की मैं न पहले झुका था और न ही आगे झुकुंगा। उन्होंने कहा कि ये पहले भी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन न इन्हें पहले कुछ हासिल हुआ था और न अब होगा।
उप-राज्यपाल ने CBI से की थी जांच की मांग
बता दें कि बुधवार को यह जानकारी सामने आई थी की CM आवास के सौंदरीकरण मामले में CBI ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। CBI ने इस मामले में पहली FIR भी दर्ज कर ली है। इसी साल मई में दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने CBI डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर इस मामले में जांच की मांग उठाई थी। जिसके बाद गृह मंत्रालय का आदेश मिलते ही CBI ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।