Home ख़ास खबरें Andhra Pradesh, Telangana में बारिश का कहर! रेल सेवा के साथ यातायात...

Andhra Pradesh, Telangana में बारिश का कहर! रेल सेवा के साथ यातायात के अन्य माध्यम प्रभावित; देखें लेटेस्ट अपडेट

Andhra Pradesh Telangana Floods: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं जिसकी वजह से रेल सेवा और यातायात के अन्य माध्यम प्रभावित हो गए है।

0
Andhra Pradesh Telangana Floods
फाइल फोटो- Andhra Pradesh Telangana Floods

Andhra Pradesh Telangana Floods: देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की बात करें तो यहां भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण नदियों व अन्य जलाशयों का पानी सड़क पर आ चुका है जिसके कारण यातायात के कई सारे माध्यम पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। (Andhra Pradesh Telangana Floods)

रेलवे ट्रैक पर भी जलजमाव से रेल सेवा प्रभावित है और सैकड़ों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। ऐसे में आइए हम आपको इस लेख के माध्यम से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के कारण उपजी बाढ़ की स्थिति से जुड़े ताजा अपडेट देते हैं।

आध्र प्रदेश में बिगड़े हालात

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं। सामान्य से ज्यादा बारिश होने की वजह है नदियां उफान पर हैं जिसके कारण पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इसी क्रम में उन्होंने आज विजयवाड़ा व बाढ़ से प्रभावित अन्य इलाकों का निरीक्षण किया है। सीएम नायडू का कहना है कि “हम स्थिति को सुव्यवस्थित कर रहे हैं। वर्तमान में भोजन की आपूर्ति और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा हैं। मैं नियमित रूप से बाढ़ की स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और अधिकारी सक्रिय रूप से जमीन पर काम कर रहे हैं। कल रात से मैंने कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। हम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित कर रहे हैं।”

तेलंगाना में भारी बारिश का कहर

आंध्र प्रदेश के अलावा तेलंगाना राज्य में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। बारिश के कारण ही तेलंगाना में सड़कों पर जलजमाव हो चुका है। वहीं तेलंगाना के केसामुद्रम और इंताकान्ने शहर को जोड़ने वाले इंताकान्ने रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे ट्रैक पानी की चपेट में आने से बह गया है जिसकी वजह से रेल सेवा प्रभावित है।

तेलंगाना में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम रेवंत रेड्डी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से हुई क्षति की बुनियादी जानकारी को प्रधानमंत्री के ध्यान में लाने का काम किया है। सीएम रेड्डी द्वारा दी गई जानकारी के उपरांत, प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार तेलंगाना को सहायता प्रदान करेगी।

Exit mobile version