Home ख़ास खबरें Anna Bhagya Yojana: लोगों को चावल के बदले अब मिलेंगे पैसे, कर्नाटक...

Anna Bhagya Yojana: लोगों को चावल के बदले अब मिलेंगे पैसे, कर्नाटक सरकार ने क्यों बदला फैसला

Anna Bhagya Yojana
Anna Bhagya Yojana

Anna Bhagya Yojana: कर्नाटक में चुनावी रण जीतने के बाद अब कांग्रेस की सरकार अपने वादे पूरे करने में जुटी हुई है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने बुधवार (28 जून) को एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें बताया जा रहा है कि केंद्र की तरफ से मिलने वाला चावल के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 5 किलो मिलने वाले चावल के बदले अब पैसा देगी। अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की सरकार ने अपने मेनिफेस्टो के तहत वादा पूरा किया है।

Anna Bhagya Yojana के तहत लिया गया फैसला 

बता दें कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने चुनाव से पहले एक मेनिफेस्टो जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि, हमारी सरकार बनती है तो हम केंद्र की तरफ से दी जा रही 5 किलो चावल के अलावा 5 किलो चावल हर महीने देंगे। ऐसे में स्कीम के तहत चुनावी गारंटी को पूरा करने के लिए अब सरकार ने बुधवार को यह कह दिया है, कि हम लोगों को 5 किलो चावल के बदले 34 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसे देने जा रहे है। देखा जाए तो कोटे के चावल के हिसाब से यह दर ठीक भी है। खबरों की मानें तो इस समय कर्नाटक कांग्रेस सरकार चावल खरीदने में मुश्किलों का सामना कर रही है। ऐसे में अब उसने Anna Bhagya Yojana के तहत यह ऐलान कर दिया है कि 1 जुलाई से लोगों को चावल के बदले पैसे देने जा रही है।   

कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा –

ऐसा पहली बार नहीं है जब कर्नाटक की वर्तमान सरकार ने ऐसा फैसला लिया हो। बता दें कि इससे पहले भी अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस की सरकार ने जून महीने में ही ट्रांसजेंडर और महिलाओं के लिए पूरे प्रदेश में बस फ्री थी। 

वहीं कर्नाटक के मंत्री मुनियप्पा ने बताया हमारी सरकार 1 जुलाई से अपने वादे पूरे करने जा रही है। हम बीपीएल कार्ड धारकों को 34 रुपए किलो के हिसाब से सभी प्रदेश वासियों को चावल के बदले पैसे देने जा रहे है।     

ये भी पढ़ें: PM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version