Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यJammu-Kashmir में फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए दो...

Jammu-Kashmir में फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी, हंदवाड़ा में IED बरामद

Date:

Related stories

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है। घुसपैठ की ये कोशिशि LOC (Line of Control) के साथ लगते पूंछ में हुई है, जहां जवाबी हमले में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल होने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही सेना ने इन्हें ढेर कर दिया।

फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प ने ट्वीट कर इस ऑपरेशन की जानकारी दी है। व्हाइट नाइट कॉर्प ने ट्वीट कर बताया, ” ऑपरेशन बहादुर #पुंछ सेक्टर। 17 जुलाई की रात पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया गया। दो घुसपैठियों का सफाया कर दिया गया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।”

हंदवाड़ा में दो IED बरामद

एक सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने IED (Improvised Explosive Device) बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि हंदवाड़ा में सेना के साथ मिलकर एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान NH-701 के पास वोधपुरा रिज से टीम ने दो आईडी बरामद किए। ये दोनों आधुनिक किस्म के IED हैं, जिनका वजन 5 और 7 किलोग्राम है।

3 कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन

सेना की कार्रवाई के साथ आतंकियों की मदद करने वाले तीन सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। इन कर्मचारियों पर आतंकियों की मदद करने, भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने, पाकिस्तान का प्रचार करने और आतंकियों के लिए धन इकट्ठा करने के आरोप हैं।

तीनों अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, सभी पर जांच बैठा दी गई है। बर्खास्त किए गए अधिकारियों में कश्मीर विश्वविद्यालय के PRO फहीम असलम, राजस्व विभाग के अधिकारी मुरावथ हुसैन और पुलिस कॉन्स्टेबल अर्शीद अहमद शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories