Indore Pravasi Bhartiya Sammelan: मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन की आज (8 जनवरी) से शुरूआत हो चुकी है। आज इस सम्मेलन का शुभारंभ विदेश मंत्री एस जयशंकर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। इस सबके बीच अनुराग ठाकुर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल, आज उनके द्वारा कही बात की हर तरफ़ चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि “हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी भारतीय किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय का हो वह भारतीय है। वह हमारे परिवार का हिस्सा है। इसलिए हम एक होकर देश के लिए काम कर रहे हैं।” अनुराग ने ये बात इंदौर में कही।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले अनुराग ठाकुर
इसके अलावा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “जब हम भविष्य में काम करने की बात करते हैं तब हम ABC की बात करते हैं। इसमें A का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, B का मतलब ब्लॉकचैन और C का मतलब क्लाउड कंप्यूटिंग है। 21वीं सदी में नई तकनीक से काम के नए क्षेत्र बनेंगे।” मालूम हो कि प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इसे मनाने की घोषणा की थी। जानकारी के लिए बता दें कि यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है।
Also Read- CM KEJRIWAL ने लिखा LG VINAI KUMAR SAXENA को सीधा पत्र, पूछा दिल्ली सीधे राजभवन से चलेगी ?
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन शिरकत करेंगे PM मोदी
मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली रविवार को भारत पहुंचे। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर में होने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि मोहम्मद इरफान अली ही है। 8 से 10 जनवरी तक चलने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि कल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर वह इंदौर में रहेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।