Home ख़ास खबरें Army Truck Fire: पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की गाड़ी में लगी आग,...

Army Truck Fire: पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की गाड़ी में लगी आग, 5 जवान शहीद…आर्मी ने बताया- आतंकी हमला

0
Army Truck Fire
Army Truck Fire

Army Truck Fire: पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की गाड़ी में आग लगने की खबर है। पीआरओ डिफेंस जम्मू के मुताबिक पुंछ में सेना के एक ट्रक में आग लगने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए। यह घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई। आर्मी ने कहा कि यह आतंकी हमला है। मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

सेना ने बताया- आतंकी हमला

घटना के बाद सेना की ओर से बयान जारी किया गया है। सेना ने इसे आतंकी हमला बताया है। यह घटना भाटा धुरियान इलाके में हुई है। सेना ने कहा कि-‘जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकवादियों की तरफ से ग्रेनेड से संभावित हमले के कारण वाहन में आग लग गई।’

ये भी पढ़ें: Adani Meets Sharad Pawar: दिग्गज कारोबारी Gautam Adani ने शरद पवार से की लंबी मुलाकात, NCP प्रमुख ने इस मामले में किया था सपोर्ट

मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी

सेना ने कहा कि, ‘इस क्षेत्र में काउंटर टेरररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवानों ने घटना में अपनी जान गंवा दी। एक जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका राजौरी सेना अस्पताल में उपचार जारी है। फिलहाल, उनका इलाज जारी है। मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- “वे इस त्रासदी से दुखी हैं। एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।’

Exit mobile version