Article 370: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर जबरदस्त क्रेज है। 23 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म एक हफ्ते के भीतर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। वहीं इस सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक अलग पहल करते हुए इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश सीएम की यह पहल काफी चर्चा में है और जागरूकता फैलाने का उनका यह कदम सराहनीय बताया जा रहा है। सीएम यादव ने यह कहा है कि Article 370 के माध्यम से जम्मू कश्मीर में पहले और बाद की कहानी को बखूबी फिल्माई गई है और इसे देखनी चाहिए।
Article 370 को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहीं ये बात
मुख्यमंत्री ने इस बारे में कहा कि “इस फिल्म के माध्यम से देश जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के पूर्व और उसके बाद के आए ऐतिहासिक परिवर्तन को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। इस फिल्म में वह सब कुछ है जो आपको आर्टिकल 370 के बारे में बताने के लिए काफी है। ऐसे में मैं हर व्यक्ति से अपील करना चाहता हूं कि वह थिएटर जाकर इस फिल्म को जरूर देखें।” निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के इस कदम से फिल्म की कमाई पर असर देखने को मिलेगा।
Article 370 को देखने की सीएम ने की अपील
इस बारे में मुख्यमंत्री ने यह कहा कि हमने निर्णय लिया है कि आर्टिकल 370 को पूरे राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा और ऐसे में हर नागरिक इस फिल्म को जाकर देखें। 20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। निश्चित तौर पर यामी गौतम का किरदार इस फिल्म में सराहनीय है। प्रेगनेंसी के बावजूद वह जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आई और यही वजह है कि फैंस इस फिल्म को जमकर पसंद कर रहे हैं। लोग यामी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।