Saturday, November 2, 2024
Homeदेश & राज्यArvind Kejriwal: 5 दिग्गज नेता जिन्हें कानून ने किया गिरफ्तार; जानें पूरी...

Arvind Kejriwal: 5 दिग्गज नेता जिन्हें कानून ने किया गिरफ्तार; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Maharashtra Assembly Election से पहले Amit Shah और Sanjay Raut के बीच तकरार! जानें शिवसेना MP के टॉप कंट्रोवर्शियल बयान

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह का आज 60वां जन्मदिन (Amit Shah Birthday) है। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से राजनेताओं के बधाई संदेश आ रहे हैं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) समेत अन्य कई नेताओं ने अमित शाह (Amit Shah) के जन्मदिन पर बधाई दी है।

बदल गया पूर्व सीएम Arvind Kejriwal का पता, सिविल लाइंस को छोड़ दिल्ली के इस इलाके में हुए शिफ्ट; देखें खास तस्वीरें

Arvind Kejriwal: सितंबर का महीना राजधानी दिल्ली के राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से बेहद अहम रहा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दी और वो महीनों बाद जेल से बाहर आने में सफल रहे।

Arvind Kejriwal: ईडी ने 21 मार्च 2024 को आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते है कि 5 ऐसे दिग्गज नेता जिन्हें ईडी या सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार कर लिया गया था। चलिए आपको बताते है कि उन 5 दिग्गज नेता के बारे में जिन्हें जेल की हवा खानी पड़ी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गौरतलब है कि कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को ईडी ने उनके आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को पेश होने के लिए 9 समन भेजा था। लेकिन वह पेश नही हुए जिसके बाद ईडी की तरफ से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसका सीधा आरोप बीजेपी पर लगाया है।

के कविता को भी ईडी ने किया गिरफ्तार

बता दें कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रेशेखर राव की बेटी कें कविता को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने 15 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। मालूम हो की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद के कविता को गिरफ्तार करने के बाद ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। के कविता ने अपनी जमानत की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी जहां सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

संजय राउत को ईडी ने किया था गिरफ्तार

उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत पर भी सीबीआई ने शिकंजा कसा था। बता दें कि संजय राउत को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि कोर्ट ने उन्हें 3 महीने बाद सर्शत जमानत दे दी थी। राउत पर गोरे गांव में एक चॉल की जमीन की हेराफेरी का आरोप था।

आप नेता सजय सिंह को ईडी ने किया था गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के सांसद को भी प्रवर्तन निदेशालय ने बीते साल 4 अक्टूबर 2023 को कथित शराब घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि आप नेता आतिशी ने केंद्र सरकार पर गिरफ्तारी को लेकर गंभीर आरोप लगाया था।

कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया हुए थे गिरफ्तार

आपको बता दें पिछले साल 26 फरवरी 2023 को आप के बड़े नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। कथित शराब घोटाला मामले में यह कार्रवाई की गई थी। सिसोदिया शराब नीति बनाने के समय आबकारी मंत्री और उप मुख्यमंत्री थे, उन्हीं के नेतृत्व में यह नीति बनाई गई थी।

Latest stories