Home ख़ास खबरें Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बीजेपी को अल्टीमेटम, कहा ‘AAP नेताओं...

Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बीजेपी को अल्टीमेटम, कहा ‘AAP नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय’.., जानें डिटेल

Arvind Kejriwal: स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

0
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली में सियासत एक बार फिर पूरी तरह से गरमा गई है। गौरतलब है के सांसद स्वाति मालीवाल का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। बता दें कि स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पीएम ‘जेल’ का खेल खेल रहे हैं। मैं विधायकों और सांसदों सहित अपने सभी शीर्ष नेताओं के साथ कल दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आऊंगा। आप हम सबको जेल में डाल सकते हैं। क्या आपको लगता है कि सभी को जेल भेजने के बाद आप आम आदमी पार्टी को कुचल पाएंगे? यह संभव नहीं है क्योंकि AAP एक विचार है। जो पूरे देश के लोगों के दिल में चला गया है”।

आतिशी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि “डीसीडब्ल्यू में संविदा कर्मचारियों की अवैध भर्ती को लेकर बीजेपी के एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपपत्र दाखिल हो चुका है और सजा का समय आ रहा है, हमारा मानना ​​है कि स्वाति मालीवाल को इस मामले का इस्तेमाल कर साजिश में शामिल किया जा रहा है।

गृह मंत्रालय से लेकर दिल्ली पुलिस तक बीजेपी की पूरी मशीनरी किस तरह से काम कर रही है, ये कल तीस हजारी कोर्ट में देखने को मिला। कल पूरे दिन कोर्ट विभव कुमार की मांग पर पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगता रहा, लेकिन कॉपी नहीं दी गई। कोर्ट ने आज सुबह तक का समय दिया था. आज दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया है कि एफआईआर संवेदनशील है इसलिए इसे कोर्ट में जमा नहीं किया जा सकता और न ही आरोपी को दिया जा सकता है”।

Exit mobile version